कोरबा में प्रदेश का सबसे बड़ा रावण युद्ध के लिए तैयार, इंजीनियरों ने किया हथियारों से लैस


कोरबा

 कोरबा में बना प्रदेश का सबसे बड़ा रावण युद्ध के लिए तैयार है। इंजीनियरों ने 110 फीट ऊंचा रावण बनाया है जो पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से लैस है। हाईटेक रावण इंजिनियरिंग का बेजोड़ नमूना है। आंखो से चिंगारी, मुंह से धुआं और दहाड़ मारता ये रावण इंजिनियरिंग का बेजोड़ नमूना है। इस हाईटेक रावण को विद्युत मंडल के इंजीनियरों ने तैयार किया है। 110 फीट का प्रदेश का सबसे रावण का पुतला है। इसमें मशीनों का ऐसा इस्तेमाल किया गया है कि रावण का सिर 90 डिग्री तक घूमेगा है। तलवार लहराएगा इतना ही नहीं कई करतब भी दिखाएगा। सीएसईबी पश्चिम टाउनशिप के लाल मैदान में पिछले 40 साल से रावण दहन किया जा रहा है। पहले इसकी ऊंचाई 80 फीट होती थी लेकिन पिछले कुछ साल से 110 फीट का रावण बनाया जा रहा है। ये पहला मौका है जब रावण के साथ उसके भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाथ का पुतला दहन होगा। अत्याधुनिक रावण के करतब को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। रावण की दहाड़ सुनकर ऐसा लगता है। जैसे ये लाल मैदान वास्तव में रणभूमि है। आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठता है। स्कूली बच्चे राम लक्ष्मण और वानरसेना के भेष में पहुंचते है। आधुनिक तरीके से ही इस हाईटेक रावण का वध करते हैं। बहरहाल कोरबा जिले भी विजयादशमी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। मगर इस साल भी लालमैदान का हाईटेक रावण सुर्खियों में है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *