सावधान : सत्यापन के बिना एंड्राइड एप्लिकेशन एपीके फ़ाइलों को कभी भी न करें इंस्टॉल,पूरी खबर जरूर पढ़ें

0

रायपुर।

राजधानी की पुलिस द्वारा प्रतिदिन विभिन्न साइबर अपराध के तरीका वारदात का  खुलासा किया जाएगा। इसी कड़ी में  ‘‘ए.पी.के फाइल एवं रिमोट एप डाउनलोड करा ठगी की घटना को अंजाम देने का तरीका वारदात’’ को आज बताया गया है।

तरीका वारदात – वर्तमान युग साइबर अपराध का युग है, और नित नए तरीके से साइबर अपराधी लोगों को ठगने एवं आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए उनके द्वारा रोज नए एप्लीकेशन या एपीके का उपयोग किया जाता है।

 

कुछ ऐसे ही एपीके या एंड्रॉयड में चलने वाले ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम जो हमारे मोबाइल के लिए सही नहीं होते उनका भी उपयोग उपभोक्ता अनजाने में कर जाते हैं आज हम आपको व्हाट्सएप जैसे दिखने वाले दो एपीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं जैसे की YO Whatsapp  एवं GB WhatsApp  यह कुछ ऐसे एपीके हैं जो दिखने में बिल्कुल व्हाट्सएप जैसे होते हैं। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा जानकारी के अभाव में इन व्हाट्सएप जैसे दिखने वाले चैट एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं Whatsapp एप्लिकेशन Meta प्लेटफॉर्म बना हुआ एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग आज की तारीख में लगभग हर उपभोक्ता करता है। आपको एंड टू एंड इंक्रिप्शन की सुविधा प्रदान करता है जिसका मतलब यह की व्हाट्सएप या मेटा प्लेटफार्म स्वयं आपका कोई भी चैट या कॉल कोई दूसरा उपभोक्ता या स्वयं मेटा प्लेटफार्म सुन देख या पढ़ नहीं सकता परंतु उपरोक्त दो एपीके जैसे की yo whatsapp    एवं GB WhatsApp Meta प्लेटफार्म से जुड़े हुए नहीं है। इनका सर्वर कहीं और दूसरे देश में स्थापित है और वह किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं है, अर्थात आपके द्वारा किसी को भेजे गए मैसेज फोटोस वीडियो के एंड टू एंड इनक्रिप्शन होना विश्वसनीय नहीं है, ऐसे एपीके जो आपके निजता का उल्लंघन करते हैं, वह कभी भी विश्वसनीय नहीं हो सकते जिससे आप जोखिम में पढ़ सकते हैं अतः Unknown सोर्स के द्वारा कभी भी कोई एपीके डाउनलोड किया जाना हमारे निजता के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

बचाव के उपाय

*01. जब भी आप कोई एप्लीकेशन अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें तो सदैव ही गूगल के प्ले स्टोर या आईफोन के दशा में आईक्लाउड पर उपलब्ध विश्वसनीय एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें।*

*02. जब आप अपने स्मार्टफोन में किसी एप्लीकेशन का उपयोग ज्यादा समय से ना कर रहे हो तब उस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर देना उचित है।*

*03. प्रत्येक एप्लीकेशन या एपीके डाउनलोड करते ही आपके स्मार्टफोन से कुछ अनुमति मांगी  जाती है, जैसे कि आपका जिओ लोकेशन, कांटेक्ट लिस्ट तक पहुंच, माइक्रोफोन तथा कैमरे और इमेज तक पहुंच, ऐसे में आप केवल उतनी ही अनुमति उस एप्लीकेशन को दें जितनी आपके सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक हो।*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *