सावधान : केबीसी लॉटरी स्कैम से साइबर ठग लोगों को बना रहे हैं अपना शिकार


रायपुर।

 पुलिस की ओर से प्रतिदिवस विभिन्न साइबर अपराध के तरीका वारदात का खुलासा किया जाएगा। केबीसी में चयन एवं लॉटरी जीतने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों का तरीका वारदात।

तीरका वारदात – KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में चयन/लॉटरी लगने के नाम से फ्रॉड हो रहा है। इस तरह के फ्रॉड से बचना बेहद ही जरूरी है। मैसेजेस, कॉल या फिर व्हॉट्सएप कॉल में भी इस तरह की जानकारी गलत ही होती है, किसी तरह के लालच में न आएं। किसी को भी पेमेंट न करें साथ ही अपनी जानकारी भी शेयर न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

KBC (कौन बनेगा करोड़पति) के माध्यम से होने वाले फ्रॉड में अपराधी आम लोगों को WhatsApp Message  में ऑडियो/फोटो/मैसेज भेजते हैं (उनमें से ज्यादातर वॉट्सएप नंबर +92 या पाकिस्तान के Code से शुरू होते हैं)

अपराधी ऑडियो/फोटो/मैसेज में लोगों को यह झांसा देते हैं कि आपके मोबाइल ने KBC/Reliance Jio/Airtel/Vodafone से 25 लाख की लॉटरी जीती है। लॉटरी से जीती धन राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें किसी से संपर्क करना होगा जिसका मोबाइल नंबर उसी वॉट्सएप ऑडियो/फोटो/मैसेज में दिया होता है।

जब लोग उस मैसेज के झांसे में आ कर रकम प्राप्त करने के लालच में उस मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं, तो अपराधी बताता है कि रकम प्राप्त करने के लिए उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन, प्रोसेशिंग फीस, टैक्स आदि के लिए रकम (जो बाद में वापस हो जायेगा) जमा करने की आवश्यकता है। कोई भी एक बार जब रकम जमा कर देता है, तो वे किसी न किसी बहाने से ज्यादा रकम की मांग करते रहते हैं।

छोटी मगर ध्यान में रखने वाली बातें

यदि कोई भी मैसेज, ऑडियो, फोटो यह सूचित करता है कि आपने लॉटरी या प्राइस जीता है, ये पूरी तरह से फेक है।

इस तरह के मैसेज, ऑडियो, फोटो को करीब से देखने, ध्यान से सुनने पर पुअर ड्राफ्टिंग, ग्रैमिटिकल एरर, रोबोटिक लहजे की वाइस होती है।

ये अपराधी लोगों के लालच का फायदा उठाते हैं। लोग लालच में होने के कारण अन्य लोगों के साथ चर्चा करना, अन्य माध्यमों से वेरिफाई करना, सामान्य सावधानियां रखना भूल जाते हैं।

हमेशा किसी भी प्रतियोगिता में जीती हुई राशि में टैक्स और अन्य चार्ज काट दिए जाते हैं और विजेता को कटौती के बाद बची राशि दे दी जाती है।

अपने आप से यह प्रश्न पूछें कि लॉटरी मनी प्राप्त करने के लिए आपको एडवांस पेमेंट क्यों करना पड़ता है? ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक फ्राड है।

अपराधियों द्वारा गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दिया जाता है, यह इस बात का संकेत है कि  यह पूरी तरह से फेक है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *