जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

    जांजगीर-चांपा।

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन जिले में  ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 02 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक (10 दिवसीय) कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान के महत्व पर प्रकाश डालना और बालिकाओं द्वारा शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा में आनेवाले असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को मॉ दुर्गा के पंचम रूप मॉं स्कंदमाता (संरक्षण एवं पालन की देवी) जिनका संदेश शक्ति का संचय और सृजन दोनो की क्षमता के तहत् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर में किया गया। जिसमें   विकास सिंह परियोजना अधिकारी एकी.बा.वि.परि. जांजगीर द्वारा विकास के आयाम शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक भावनात्मक, संज्ञानात्मक, भाषात्मक ये आयाम मानव जीवन के संपूर्ण जीवनकाल में परिवर्तित होते रहते है के बारे में बताया गया। पोषण से तात्पर्य शरीर को वृद्धि व विकास के लिये पोषक तत्व प्रदान करने की प्रक्रिया है एवं संरक्षण के बारे में शिप्रा साव पर्यवेक्षक विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  एच.निशा खान केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टाप सेंटर के कार्य, हिंसा के प्रकार व महिला उत्पीड़न आदि का विस्तापूर्वक जानकारी दी गयी।   अनुपमा सिंह कंवर संरक्षण अधिकारी घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई । महाविद्याालय की छात्राओं से पोषण स्वास्थ्य एवं सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नोत्तरी तथा पुरूस्कृत किया गया तथा छात्राओं द्वारा महिलाओं पर हो रहे हिंसात्मक एसिड अटैक की नुक्कड़ नाटक व देवी के नव रुपों की बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुती दिया गया। कार्यक्रम में  पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व ज.प. उपाध्यक्ष  अनुराधा शुक्ला भाजपा महिला मोर्चा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं  विकास सिंह परियोजना अधिकारी जांजगीर,  जी.आर. पाटले प्राचार्य जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय जांजगीर, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. हरप्रीत कौर, रचना दीवान व्याख्यता, समस्त पर्यवेक्षक जांजगीर,   अनुपमा कंवर नवा बिहान, एच.निशा खान केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टाप सेंटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समस्त महाविद्यालीन छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *