अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव ने मनाई भगत सिंह की जयंती

0

कोंडागांव।

 विकास नगर स्टेडियम कोंडागांव में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया l अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी हवलदार सुब्रत साहा ने जानकारी दिया कि 28 सितंबर को हर साल शहीद भगत सिंह की जयंती पूरे भारत में मनाई जाती है।

 

शहीद भगत सिंह के बलिदान को किया याद

शहीद भगत सिंह एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी। शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर उन्हें और उनके इस बलिदान को याद करते हुए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि देश के नौजवानों के दिल में भगत सिंह को लेकर एक अलग ही भावना और इज्जत देखने को मिलती है। नौजवानों को उनकी बहादुरी, कारनामे और विचार काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं। इसके बाद शहीद भगत सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय जवान- जय किसान के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

ये मौजूद रहे

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, सहायक अभियंता विजय कुमार मेहरा, जिला समन्वय रिया तिवारी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक चंद्रहास वर्मा, पूर्व सैनिक राकेश कुमार और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले 250 युवक एवं युवतियां उपस्थित रहे l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *