छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की वार्षिक आमसभा में रखे गए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

0

रायपुर।

छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की 13वीं वार्षिक आमसभा होटल बेबीलोन इन जेल रोड, रायपुर में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल व बैंकों एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। फेडरेशन की अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल ने फेडरेशन द्वारा वर्ष भर में की गई फेडरेशन की जानकारी से अवगत कराया। मुख्य रूप से टेक्निकल राइटऑफ व ओटीएस प्रदेश के नागरिक बैंकों में भी लागू करने के लिए फेडरेशन की ओर से प्रस्ताव पारित किया व प्रदेश के समस्त नागरिक बैंकों को अपने बैंक में लागू करने के लिए अपने-अपने संचालक मंडल की बैठक में प्रस्ताव पारित करने के लिए आग्रह किया। साथ ही टैफकब की बैठक व नागपुर में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित बैठक में फेडरेशन व
नागरिक बैंकों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रदेश के नागरिक बैंकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

फेडरेशन का वार्षिक प्रतिवेदन फेडरेशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनजीत सिंह हूरा द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर के प्रतिनिधि के रूप में एनआरके चन्द्रवंशी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, रायपुर उपस्थित हुए अपने उदबोधन में उन्होंने प्रदेश के
समस्त नागरिक बैंकों को Umbrella Organization के सदस्य बनने का आग्रह किया तथा इस आर्गेनाइजेशन की सदस्यता प्राप्ति उपरांत नागरिक बैंकों को होने वाले लाभ से अवगत कराया
व नागरिक बैंकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ।

फेडरेशन उपाध्यक्ष अरूणा शुक्ला द्वारा, अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल द्वारा रखे गए OTS के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि “उक्त व्यवस्था राष्ट्रीयकृत बैंकों में है, तो नागरिक बैंकों में क्यों नही?” अपना वक्तव्य जारी रखते हुए कहा कि नगरीय निकाय, मंडल आदि में अध्यक्ष एवं संचालकों को मानदेय एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होती है। उसी तर्ज पर नागरिक बैंकों के अध्यक्ष एवं संचालकों को सुविधाएं प्रदान कर एकरूपता बनाए रखी जावें ।

अश्विनी नागले, अध्यक्ष-प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक भिलाई ने अपने वक्तव्य में कहा कि फेडरेशन द्वारा रखी गई समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ।
पूर्व फेडरेशन उपाध्यक्ष अनीता रावटे द्वारा सत्यबाला अग्रवाल
की कर्मठता एवं कार्यशक्ति की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस उम्र में भी उनकी कार्यक्षमता हम महिलाओं के लिए एक मिसाल व एक प्रेरणा है, इसके लिए मैं महिला नारी
शक्ति को प्रणाम करती हूँ। अंत में आभार प्रदर्शन फेडरेशन संचालक नवरतन माहेश्वरी किया गया ।

आमसभा पश्चात् नागरिक बैंकों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न सर्कुलर के
संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक देवव्रत सरकार द्वारा जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित नागरिक बैंक के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की जिज्ञासा का समाधान किया ।
कार्यक्रम में ईशाफ स्मॉल फायनेंस बैंक के क्लस्टर हेड श्री निशांत अंशु, ब्रांच हेड पूजा झा, एरिया सेल्स मैनेजर टास्क लक्ष्मी नारायण टण्डन द्वारा अपने बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर फेडरेशन प्रतिनिधि सलीम थोबानी, शाखा प्रबंधक शारदा गोपाल ठाकुर, अधिकारी स्वाति श्रीवास्तव, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की
वरिष्ठ संचालक ज्योति अग्रवाल, सहायक प्रबंधक संजय शर्मा, शाखा प्रबंधक संगीता राजपूत, सहायक लेखापाल पंकज सिंह ठाकुर, विभाष शर्मा, आई.टी. प्रभारी अविषेक मोहन, महासमुंद महिला बैंक की उपाध्यक्ष सती साहू, सीईओ संदीप दवे,
अधिकारी योगेश रावल, खिलेश जी, प्रगति महिला बैंक की उपाध्यक्ष सुषमा चन्द्राकर, संचालक शुभदा कामड़े, निहारिका एवं प्रबंधक मुकूंद भोम्बे,व्यवसायिक सहकारी बैंक के सीईओ एम.के. राठी, अधिकारी राजू सोनी, रायपुर अर्बन मर्कन्टाईल बैंक के प्रबंधक जी. सुनील मूर्ति एवं बिलासपुर नागरिक बैंक से सुनील
नायडू तथा लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित के स्टॉफ सिंधू परमार, स्वाति शर्मा, स्वाति अमिन, प्रीति श्रीवास, जया निषाद आदि उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *