Day: September 29, 2024

  • छत्तीसगढ़ में खुले शासकीय नौकरियों के द्वार

    छत्तीसगढ़ में खुले शासकीय नौकरियों के द्वार

    रायपुर ।

    छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में युवाओं की भर्ती का सिलसिला वृहद पैमाने पर शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर अब तक लगभग 8 विभागों में 3737 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर कमोबेश सभी विभाग प्रस्ताव बनाने से लेकर शासन से स्वीकृति की तैयारी में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री  साय की मंशानुरूप विभागों में भर्ती की प्रक्रिया अनवरत रूप से जारी रहेगी।  मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण विभाग अपने-अपने विभागों में भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने में लगे हैं।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय लगातार छत्तीसगढ़ में युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार में नए अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री  साय की पहल पर ही कैबिनेट ने पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय भर्तियों में युवाओं के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ भी युवाओं को मिल रहा है।

        मुख्यमंत्री   साय की पहल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंता (सिविल) के 118, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10 पदों सहित 181 पदों पर भर्ती की मंजूरी वित्त विभाग ने दी है। इसी तरह गृह विभाग में सूबेदार, उप पुलिस निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर, नगर सैनिक सहित कुल 1,069 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स सहित अन्य संवर्ग के 1201 पदों पर स्वीकृति के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में सहायक मार्शल के पदों तथा आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों भर्ती की प्रक्रिया जारी है। वन विभाग में वन रक्षक सहित अन्य संवर्ग के कुल 66 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न संवर्ग के 237, विधि विभाग के अंतर्गत न्यायालयों में व्यवहार न्यायाधीश सहित अन्य संवर्ग के कुल 362 पदों पर तथा कृषि विभाग के अंतर्गत 321 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती का रास्ता खुल गया है।

  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नशामुक्ति अभियान का किया शुभारंभ

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नशामुक्ति अभियान का किया शुभारंभ

    रायपुर ।

    उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शदाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ को स्वस्थ बनाने और युवाओं को नशे से मुक्त कराने रायपुर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, आमंत्रित अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने वृंदावन हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुना। नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित भी किए गए।

    प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से मुक्त कराने स्वयंसेवी संस्थाओं बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा और पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति   संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष  लधाराम नैनवानी, बढ़ते कदम के अध्यक्ष  सुनील छतवानी, ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष अमिताभ दुबे और पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के अध्यक्ष  अजय जैसिंघानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर में हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव एवं एम्स रायपुर में मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विभिन्न प्रकार के नशे के खतरों तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर इनके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि नशे की लत समाज के सामने बड़ा संकट है। नशा के कारण परिवार टूट रहे हैं, संबंध खराब हो रहे हैं और बच्चों की दुर्दशा हो रही है। नशा से ही अनेक तरह की बुराईयां जन्म लेती हैं। नशे की आदत से छुटकारा दिलाने में समाज की सक्रिय भूमिका होना चाहिए। नशामुक्ति के साथ ही भावी पीढ़ी को इससे बचाना बहुत जरूरी है। बच्चों के सामने और सार्वजनिक रूप से नशापान को रोका जाना चाहिए। संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि नशा शरीर को घुन की तरह खाता है। स्वस्थ और सुंदर समाज के लिए इससे मुक्ति आवश्यक है। नशामुक्त भारत ही स्वर्णिम और सुखद भारत होगा। उन्होंने लोगों से नशे के समान का व्यापार न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने नशे के विरूद्ध कड़ाई बरतने सरकार से आग्रह किया।

    विधायक  पुरंदर मिश्रा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि नशामुक्ति एक कठिन और बड़ा काम है। नशे के आदी लोगों का बहुत आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है। यह परिवार को गरीबी की ओर ढकेलता है। उन्होंने आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित नशामुक्ति पदयात्रा में लोगों से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक अमित चिमनानी ने कहा कि नशामुक्ति अभियान बड़ी चुनौती है। नशे की आदत के कारण लोग कई गंभीर रोगों की चपेट में आ जाते हैं। यह नशामुक्ति अभियान नशे और कैंसर के खिलाफ जंग का ऐलान है। देश में कैंसर पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महंगे इलाज और समुचित जानकारी के अभाव में मरीजों व उनके परिजनों को भटकना पड़ रहा है। कैंसर से निजात पाने के लिए शुरूआती चरण में ही इसकी पहचान जरूरी है। नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ के मौके पर इसमें सहभागिता दे रहे संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा समाज सेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

  • विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बस्तर नगरनार प्रखंड की हुई बैठक

    विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बस्तर नगरनार प्रखंड की हुई बैठक

    जगदलपुर।

    विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगरनार प्रखंड की ग्राम मोरठपाल हनुमान मंदिर में समीक्षा बैठक की गई। कुछ समय से लगातर नगरनार प्रखंड में प्रत्येक गांव तक पहुंच कर सभी समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में लगातर गौ तस्कर भी बढ़ रहा है, उसका भी चिंतन करते हुए सभी गांव के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गौ तस्करों को सबक सिखाने सभी ने संकल्प लिया। नगरनार प्रखंड में प्रत्येक गांव में समिति बनाने का निर्णय लिया गया। गांवों में बाहरी पास्टरों के द्वारा बनाए जा रहे चर्च की भी निगरानी रखने निर्णय लिया गया।
    बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हरि साहू,प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, उपाध्यक्ष पाकलू पूजारी,धनपति बाज,अशोक देवांगन, सहमंत्री विरेन्द कछ,सुभाष देवांगन, सिवो बघेल,बजरंग दल प्रखंड संयोजक सुरेश कश्यप, सहसंयोजक पदमनाथ बघेल, रघुनाथ सेठिया जागेश्वर देवांगन डमरू नाग गुड्डू कश्यप सिव बिसाई जग्गू नेताम सुनिल बघेल जयमन नाग पदलाम कश्यप दीपक देवांगन लिंगेश्वर कुस्टो विसेश रूप से उपस्थित रहे।

  • वामन साहू ने कुकरेल में दिलाई भाजपा की सदस्यता

    वामन साहू ने कुकरेल में दिलाई भाजपा की सदस्यता

    धमतरी।

    भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकरेल में आज सिहावा विधानसभा के संयोजक नागेन्द्र शुक्ला पूर्व नगर पंचायत -अध्यक्ष -नगरी, मंडल प्रभारी विकल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत-नगरी एवं मंडल अध्यक्ष वामन साहू पूर्व जनपद सदस्य के द्वारा शक्तिकेन्द्र सियादेही में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाकर  सदस्यता दिलाई। वहीं ग्रामीणों ने भाजपा की जनहितैषी कार्य से प्रभावित होकर भाजपा में अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं और लोगों को भाजपा से जुड़ने अपील कर रहे हैं।

  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नशामुक्ति अभियान का किया शुभारंभ

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नशामुक्ति अभियान का किया शुभारंभ

     रायपुर।

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शदाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज के मुख्य आतिथ्य में नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ को स्वस्थ बनाने और युवाओं को नशे से मुक्त कराने रायपुर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नशामुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, आमंत्रित अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने वृंदावन हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुना। नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित भी किए गए।

    प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से मुक्त कराने स्वयंसेवी संस्थाओं बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा और पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी, भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, बढ़ते कदम के अध्यक्ष  सुनील छतवानी, ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष अमिताभ दुबे और पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के अध्यक्ष अजय जैसिंघानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर में हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव एवं एम्स रायपुर में मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विभिन्न प्रकार के नशे के खतरों तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर इनके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

     

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि नशे की लत समाज के सामने बड़ा संकट है। नशा के कारण परिवार टूट रहे हैं, संबंध खराब हो रहे हैं और बच्चों की दुर्दशा हो रही है। नशा से ही अनेक तरह की बुराईयां जन्म लेती हैं। नशे की आदत से छुटकारा दिलाने में समाज की सक्रिय भूमिका होना चाहिए। नशामुक्ति के साथ ही भावी पीढ़ी को इससे बचाना बहुत जरूरी है। बच्चों के सामने और सार्वजनिक रूप से नशापान को रोका जाना चाहिए। संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि नशा शरीर को घुन की तरह खाता है। स्वस्थ और सुंदर समाज के लिए इससे मुक्ति आवश्यक है। नशामुक्त भारत ही स्वर्णिम और सुखद भारत होगा। उन्होंने लोगों से नशे के समान का व्यापार न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने नशे के विरूद्ध कड़ाई बरतने सरकार से आग्रह किया।

    विधायक पुरंदर मिश्रा ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि नशामुक्ति एक कठिन और बड़ा काम है। नशे के आदी लोगों का बहुत आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है। यह परिवार को गरीबी की ओर ढकेलता है। उन्होंने आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित नशामुक्ति पदयात्रा में लोगों से शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक अमित चिमनानी ने कहा कि नशामुक्ति अभियान बड़ी चुनौती है। नशे की आदत के कारण लोग कई गंभीर रोगों की चपेट में आ जाते हैं। यह नशामुक्ति अभियान नशे और कैंसर के खिलाफ जंग का ऐलान है। देश में कैंसर पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महंगे इलाज और समुचित जानकारी के अभाव में मरीजों व उनके परिजनों को भटकना पड़ रहा है। कैंसर से निजात पाने के लिए शुरूआती चरण में ही इसकी पहचान जरूरी है। नशामुक्ति अभियान के शुभारंभ के मौके पर इसमें सहभागिता दे रहे संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा समाज सेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

  • रायपुर रेल मंडल ने अंतरा मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘गंग तरंग’ का किया आयोजन

    रायपुर रेल मंडल ने अंतरा मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘गंग तरंग’ का किया आयोजन

    रायपुर।

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा दिनांक 28 सितंबर को अंतरा मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नृत्य, गायन एवं वादन) – 2024 ‘गंग तरंग’ के अंतर्गत शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य, फिल्मी गीत, फिल्मी नृत्य, सुगम गायन एवं सुगम वादन, प्रतियोगिता का आयोजन ‘उल्लास’ रेल अधिकारी क्लब रायपुर में किया गया। प्रतियोगिता के साथ स्वच्छता की प्राथमिकता को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया।

    मुख्य अतिथि के रूप मे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, द.पू.म.रेलवे डॉ. दर्शनीता बी. अहलुवालिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक रायपुर संजीव कुमार उपस्थित थे। स्वागत एवं परिचयात्मक भाषण राहुल गर्ग मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं प्रतियोगिता की थीम ‘गंग तरंग’ का अर्थ बताते हुए उनहोने कहा कि मां गंगा की वो तरंग जो जीवन मे स्वच्छता और कला की उमंग जगा दे। अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि ने उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन मे भागीदारी करने वाले सभी कर्मचारियों एव उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी स्थिति की परवाह किए बिना अच्छा कार्य करना चाहिए क्यों कि सारा सम्मान वहीं है।

     

    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन मे इस तरह की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को राज्य स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया, जिससे कलाकारों को एक दूसरे से मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा एवं उनकी कला मे भी निखार आएगा। प्रतियोगिता में द.पू.म.रेलवे के अंतर्गत कार्यरत कुल 158 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपनी भागीदारी दी। समापन समारोह मे श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के साथ, स्वच्छता ही सेवा 2024 पर आधरित प्रहसन ‘एक खत बाकी है’ का मंचन एवं स्वच्छता एकल गीत की प्रस्तुति के माध्यम से स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।

     

    प्रतियोगिता की सभी विधाओं मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में छ.ग. के ख्यति प्राप्त कलाकार नारायणदत्त केहरी, वंदना गोखले, जे. सुधा परिमाला, प्रांजल सिंह राजपूत एवं गितिका डोंगरे, उपस्थित थे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) राहुल गर्ग, द्वारा किया गया, जो कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते रहे, मंडल सांस्कृतिक सचिव एवं वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रायपुर अवधेश कुमार त्रिवेदी ने अपनी उपस्थिति से सभी का मार्गदर्शन किया। धन्यवाद ज्ञापन, निकिता अग्रवाल, मंडल कार्मिक अधिकारी, रायपुर द्वारा किया गया।

  • एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की पूरी टीम ने विश्व हृदय दिवस को पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाया

    एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की पूरी टीम ने विश्व हृदय दिवस को पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाया

    रायपुर।

    एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल प्रदेश का विख्यात हॉस्पिटल है। विगत 13 वर्षों से एनएच वॉकथॉन के माध्यम से हृदय देखभाल में वॉकिंग के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया, एनएच वॉकथॉन का मुख्य उद्देश्य है। विश्व हृदय दिवस में हृदय को स्वस्थ्य बनाये रखने में शारीरिक गतिविधि की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समाज को जागरूक बढ़ाना है।

    एनएच वॉकथॉन का आयोजन रायपुर शहर में शहीद भगत सिंह चौक से 28 सितंबर को सुबह 6 बजे प्रारंभ किया गया। इसमें शहर के सभी वर्ग बैंक, पीएसयू, कॉर्पोरेट्स के लोगों ने हृदय को स्वस्थ्य रखने की जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए भाग लिया। कार्यक्रम में 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक लक्ष्य को साधते हुए पैदल चलने में अदुतीय सफलता प्राप्त की। अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर अजीत कुमार बेलमकोण्डा एवं वरिष्ठ अस्पताल अधीक्षक डॉ अक्षय क़िलेदार ने एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की पूरी टीम ने विश्व हृदय दिवस को पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाया।

     

    अजीत कुमार ने प्रतिभागियों से वार्ता करते हुए हृदय रोगों को रोकने के लिए नारायणा हृदयालय समूह के हृदय देलभाल के प्रति संकल्प और नियमित शारीरिक गतिविधि की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया। अजीत कुमार बैलमकोण्डा ने कहा “ मुझे यह देखकर गौरवंचित महसूस हो रहा है कि इतने सारे लोग स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए एकत्र हुए है “

    कार्यक्रम में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग एवं अन्य डॉक्टरों ने उपस्थिति दी और हृदय स्वास्थ्य की जागरुकता को बढ़ाने के लिए एक जुट हुए। डॉक्टरों में विशेषतः डॉ एस एस पाढ़ी, डॉ सुनील गौनियाल, डॉ.पीके हरि, डॉ.किंजल बख्शी, डॉ स्नेहिल गोस्वामी, डॉ. मोहम्मद वसीम ख़ान, डॉ प्रशांत माधारीय, डॉ. रघुवेन्द्र ओझा, डॉ राकेश चंद, डॉ अरुण अंडपन, डॉ धर्मेश लैड अवाम अन्य डॉक्टर जैसे डॉ. प्रदीप शर्मा इमरजेंसी मेडिसिन एवं तरुण मिश्रा एंडोक्राइनोलॉजिस्ट ने भाग लिया। सबकी मौजूदगी ने हृदय रोगों के बारे में जागरुकता बढ़ाने में डॉक्टरों के मरीज़ों के प्रति कर्तव्य का प्रमाण दिया।

    इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए प्रतियोगिता कराi गई। इसमें अनेक प्रतिभागियों से एक भाग्यशाली विजेता को चुना गया और जीतने वाले विजेता सीआरपीएफ़ के जवान कवध प्रदीप भई को वन प्लस स्मार्ट फ़ोन उपहार प्रदान किया गया।

    इस कार्यक्रम का प्रारंभ फ्लैग होस्टिंग में विशेष अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आईपीएस, ट्रैफिक AIG संजय शर्मा एवं अन्य मौजूद अतिथियों द्वारा किया गया
    और आगे सम्मान की घड़ी में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा के पीएस स्कूल से आशुतोष त्रिपाठी, महेन्द्र स्पंज से मनोज अग्रवाल, एनटीपीसी से एसके घोष, यूएच गोखे, विलास मोहंती, एटी ज्वेलर्स से शांति बरड़इया, प्रवीण जैन, आईबीसी 24 से संजय शर्मा, माय एफ़एम से शाज़ी लुकज़, टाइम्स ऑफ़ इंडिया से राकेश निगम, सायाजी होटल से उमेश उननी कृष्णन, रिश्ते गिफ्ट से प्रवीण जैन, जस्ट थिंक से ओम साहू, ऐश मीडिया से सतीशजी को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया।

    अंततः एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल से मार्केटिंग हेड सतनाम सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री एवं सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया और वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

  • छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा का हुआ चुनाव,डॉ.अल्पना घोष बनी अध्यक्ष

    छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा का हुआ चुनाव,डॉ.अल्पना घोष बनी अध्यक्ष

    रायपुर।

    शनिवार को सिविल लाइन्स के सर्किट हाउस में “छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा” का सम्मलेन व सम्मान समारोह संपन्न हुआ। राज्य भर के वित्त अधिकारियों ने नई कार्यकारिणी का निर्वाचन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सचिव,वित्त विभाग शारदा वर्मा थीं तथा अध्यक्षता संचालक कोष,लेखा व् पेंशन रितेश कुमार अग्रवाल ने की। निर्वाचन में डॉ.अल्पना घोष निर्विरोध अघ्यक्ष निर्वाचित हुईं। निर्वाचन अधिकारियों के निर्देशन में संपन्न अन्य पदों के लिए चुनाव में उपाध्यक्ष किरण खरे, सचिव सचिन शर्मा , कोषाध्यक्ष अनिल पाठक व संयुक्त सचिव भुवनेश्वर नायक निर्वाचित हुए  कार्यक्रम का संचालन सचिन शर्मा ने किया। नई कार्यकारिणी को मुख्य अतिथियों ने पदभार ग्रहण करवाया। नई कार्यकारिणी की ओर से अध्यक्ष डॉ. अल्पना घोष ने वित्त सेवा का प्रतिवेदन भी सब के समक्ष रखा। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पूरे प्रदेश से वित्त अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने सेवा निवृत्त वित्त अधिकारियों का सम्मान भी किया।

  • पत्रकारिता की आड़ में महादेव सट्टा का संचालन,चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज,दो आरोपी फरार

    पत्रकारिता की आड़ में महादेव सट्टा का संचालन,चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज,दो आरोपी फरार

    भिलाई।

    ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का संचालन दुर्ग जिले में जोरों से चल रहा है। यहां दो लोग खुद को पत्रकार बताकर ऑनलाइन सट्टा एप का संचालन कर रहे थे। उन्होंने पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए लोगों को धोखे में रखकर फर्जी बैंक खाता भी खुलवाया था। सुपेला पुलिस ने उनके सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें दो मुख्य आरोपी फरार हैं। सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर गदा चौक सुपेला भिलाई निवासी धीरज महतो पिता मिथलेश महतो (22 साल) ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। धीरज ने पुलिस को बताया कि वो श्रीशंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भिलाई के बाहर चाय की दुकान चलाता है। उनकी खुद को पत्रकार बताने वाले गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा से पहचान हो गई थी। इन दोनों ने उसके और उसके दोस्त पुरानी बस्ती रावणभाटा निवासी मुकेश तांडी से कुछ डिटेल मांगा और कहा कि वो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, इसलिए वो उसके नाम पर बैंक खाता खुलवाएंगे। रवि और गोविंदा ने उनके नाम पर खाता तो खुलवाया, लेकिन मोबाइल नंबर अपना डलवाकर उस खाते का खुद ही संचालन करने लगे।
    कुछ महीने बीत जाने के बाद जब उन लोगों ने खाता वापस नहीं किया तो धीरज ने आईडीएफसी बैंक नेहरू नगर में जाकर दोनों का खाता चेक करवाया। वहां उन्हें बताया गया कि उनके खाते में काफी बड़ी मात्रा में अवैध लेनदेन हुआ है। बैंक मैनेजर ने यह भी बताया कि उनका यह खाता मुंबई से होल्ड कर दिया गया है।

    धीरज और तांडी भी चलाते थे सट्टा एप

    पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एसीसीयू और सुपेला पुलिस ने धीरज महतो और मुकेश तांडी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया है। वो लोग महादेव सट्टा एप का संचालन कर रहे थे। जिसका लेनदेन उनके खाते में हो रहा था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके साथ मिलकर कथित पत्रकार रविकांत मिश्रा और गोविंदा चौहान भी यह काम करते हैं। उनके खाते से लेनदेन उन्हीं दोनों के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने रवि और गोविंदा चौहान सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 319(2) और 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं।

    गोविंदा चौहान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

    सुपेला पुलिस ने कथित पत्रकार गोविंद चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि गोविंदा ने मई 2013 से साल 2017 तक उसका शारिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि गोविंदा उसे काफी समय पहले से जानता था। वो किराय के माकन में रहती थी। मई 2013 में रात को गेविंद उसके घर आया। पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही वो पानी लेने अंदर गई वो भी अंदर घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसने उससे शादी करने का वादा किया। शादी का वादा करके वो उसका 5 सालों तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब उसने शादी के लिए जोर दिया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने सुपेला थाने में मामला दर्ज कराया।

  • मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने

    रायपुर ।

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आमसभा की बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। इसी तरह मंत्री केदार कश्यप, सांसद  बृजमोहन अग्रवाल और  विजय बघेल सहित कुल 10 लोग छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। रिटर्निंग ऑफिसर  अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल को आगे ले जाने के लिए हम सभी पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारी सरकार  राज्य में खेल को बढ़ावा देने के साथ ही अधोसंरचना  विकास और खिलाड़ियों के हित में लगातार फैसले ले रही है।  साय ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलें और मेडल जीत कर लाएं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संघ के सभी पदाधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी जाए और उस अंचल में जो खेल लोकप्रिय हैं, उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम हो।  साय ने आगे कहा कि नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी किसी ने किसी रूप में खेल और इसकी प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े हैं, ऐसे में  आप सभी के दीर्घ अनुभव का लाभ प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा।

    सांसद और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, हमें उन्हें बेहतर अधोसंरचना, सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।  अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़ी पहल करते हुए राजधानी रायपुर में स्काउट गाइड के राष्ट्रीय जंबूरी 2025 के आयोजन की सहमति जताई।  अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी हमारे एंबेसडर होते हैं, जो प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ भी अपना प्रयास करें। इस अवसर पर ऑब्जर्वर  दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।गौरतलब है कि छतीसगढ़ ओलम्पिक संघ की विशेष आमसभा में आज मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष हेतु सर्व  बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, विजय बघेल, हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्ले, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, रमेश कुमार श्रीवास्तव और  सुनील कुमार अग्रवाल तथा महासचिव के पद पर   विक्रम सिंह सिसोदिया निर्वाचित हुए। इसी तरह संयुक्त सचिव सर्वश्री राम जाखड़, आर. राजेन्द्रन, मोहम्मद अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज कुमार अग्रवाल और   समीर खान को निर्विरोध चुना गया।   संजय मिश्रा संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य के रुप में 12 लोगों को भी र्निविरोध चुना गया ।