Day: September 27, 2024

  • प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने शहर कांग्रेस की ली बैठक

    प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने शहर कांग्रेस की ली बैठक

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली,बैठक में आगामी चुनाव एवं कांग्रेस की न्याय यात्रा पर चर्चा हुई।
    यह बैठक कांग्रेस भवन गांधी मैदान में रखी गई थी जिसमें कांग्रेस के तमाम नेतागण उपस्थित थे,बैठक में आगामी चुनाव एवं न्याय यात्रा के संबंध में कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिया गया प्रभारी के सामने सभी नेताओं ने अपनी अपनी बातें रखी,इसके अलावा प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने 9 महीने के भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार हुए प्रदर्शन को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई।
    उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा सरकार की नाकामी को आम जनता को बताएं साथ ही जिला ब्लाक वार्ड के पदाधिकारी को आगामी चुनाव के लिए बूथ स्तर पर लगातार बैठक करने के निर्देश दिए हैं साथ ही 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली न्याय यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओ को अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
    विजय जांगिड़ ने अपने वक्तव्य में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहां की 9 महीने की सरकार में आम जनता त्रस्त है लूटपाट चोरी डकैती हत्याएं जैसी घटनाएं आम बात हो गई है रायपुर सहित प्रदेश की जनता में भय का माहौल है यहां डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है लचर कानून व्यवस्था विफल प्रशासन जनता के सामने उजागर हो चुकी है।
    इस बैठक में वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू प्रतिमा चंद्राकर छाया वर्मा गिरीश दुबे ज्ञानेश शर्मा महेंद्र छाबड़ा संजय पाठक सूर्यमणि मिश्रा शिव सिंह ठाकुर शारिक रईस खान अजय साहू धनंजय ठाकुर पंकज मिश्रा ममता राय सुमित दास नवीन चंद्राकर प्रशांत टेकड़ी देव कुमार साहू संजय सोनी दीपा बग्गा माधव साहू अशोक ठाकुर सतनाम सिंह पनाग कामरान अंसारी आकाशदीप शर्मा अमितेश भारद्वाज देवेंद्र यादव उत्तम साहू मनीराम साहू संगीता दुबे आशा चौहान जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे अविनय दुबे दिनेश ठाकुर राकेश धोत्रे कमलेश नथवानी पुष्पराज वैध माधव छुरा सहित तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे।

  • वन मंत्री केदार कश्यप को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने सांसद ने दिया न्यौता

    वन मंत्री केदार कश्यप को विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने सांसद ने दिया न्यौता

    रायपुर।

    वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप को उनके निवास कार्यालय में बस्तर के सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मंत्री कश्यप ने सभी आवश्यक तैयारियां की जानकारी ली तथा सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।

    मंत्री कश्यप ने कहा कि यह पर्व खास तौर पर यहां की आदिवासी संस्कृति देवी दंतेश्वरी की पूजा और बस्तर राजवंश की परंपराओं से जुड़ा हुआ है। यह त्यौहार बस्तर की सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक आस्था का प्रतीक है इसे देखने के लिए देश-विदेश के लोग आते हैं।

    उन्होंने कहा कि यह लगभग 75 दिनों तक चलने वाला पर्व है तथा बस्तर की विशिष्ट परंपराओं से जुड़ा हुआ है। दशहरा के दौरान पूरे बस्तर क्षेत्र में विशेष अनुष्ठान, परंपरागत नृत्य, संगीत और शोभायात्राएं की जाती है।

    उन्होंने मेला समिति के प्रतिनिधियों से कहा कि आयोजन की तैयारी में किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को ना हो तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए।

  • उज्जगर और लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन ने वार्ड 33 में चलाया स्वच्छता अभियान

    उज्जगर और लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन ने वार्ड 33 में चलाया स्वच्छता अभियान

    रायपुर।

    “स्वच्छता ही सेवा” स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत वार्ड 33 में उज्जगर फाउन्डेशन एवं लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन सोसाइटी संयुक्त तत्वधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रूखमणी राजू सिन्हा, महेश्वरी साहू, वंदना विश्वकर्मा,अनिता साहू, कौशल्या देवांगन, हितेश पाठक मौजूद थे।

     

  • जनपद पंचायत मुंगेली में सफाई मित्र सुरक्षा सह जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

    जनपद पंचायत मुंगेली में सफाई मित्र सुरक्षा सह जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

    मुंगेली  ।

    ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत जिले के विभिन्न स्थानों में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कार्यालय मुंगेली में सफाई मित्र(स्वच्छग्राही) सुरक्षा सह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता संवाद,  स्वच्छग्रही का योगदान पर चर्चा, सफलता की कहानी, एक पेड़ मॉ के नाम पौधा रोपण, स्वच्छता रथ का प्रदर्शन और विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।
    कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पवन पांडेय ने स्वच्छता को अपनी आदत बनाने वहां उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए शपथ लिया गया। जनपद पंचायत के सीईओ ने बताया कि 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

    शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित सौपें गए आवेदन

    शिविर में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सिलाई मशीन, मनरेगा, पेंशन और खाद्य विभाग से संबंधित 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कई आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकण कर आवेदकों को राहत पहुंचाई गई। वहीं शेष आवेदनों को नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। इस अवसर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • ग्राम सेमरसल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

    ग्राम सेमरसल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

    मुंगेली ।

    लोरमी विकासखंड के ग्राम सेमरसल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। कलेक्टर श्री राहुल देव ने विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ‘‘स्वछता ही सेवा अभियान’’ के तहत विभिन्न कार्यो का निरीक्षण करने पहुॅची स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार मोनिका सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर में स्टालों का अवलोकन किया। शिविर में मांग एवं शिकायतो से संबंधित कुल 474 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 90 आवेदनों का त्वरित निराकरण कर आमजनों को राहत पहुचाई गई। वहीं शेष आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

    किसी का काम नहीं रुकना चाहिए – कलेक्टर  

    शिविर में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पूरा प्रशासन आपके गांव में आया हुआ है। किसी की कोई समास्या है, तो जरूर बताएं। अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी का काम नहीं रुकना चाहिए। आमजनों द्वारा दिए गए आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें।

    जिला पंचायत सीईओ ने योजनाओं का लाभ उठाने किया प्रेरित

    जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सिर्फ समस्या का समाधान करना नही है, बल्कि इसके साथ योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और आमजनों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना भी है। आपके ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत आपके बीच जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी उपस्थित हैं। उन्होंने आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया।

    विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

    शिविर में विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 04 विद्यार्थियों को एमआर किट, 05 विद्यार्थियों को श्रवण यंत्र एवं 01 विद्यार्थी को वाकर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को सुपोषण टोकरी एवं 04 नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन, मछली पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को महाजाल एवं सीसी बाक्स, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा महिला स्व. सहायता समूह सेमरसल को 15 हजार रूपये चक्रिय निधि एवं मॉ कर्मा स्व. सहायता समूह मसना को 60 हजार रूपये सामुदायिक निवेश कोष राशि का चेक, समाज कल्याण विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 08 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।

    इन विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल

    शिविर में उद्यानिकी विभाग, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मछली पालन, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र, लोक निर्माण, क्रेड़ा, विद्युत, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। अधिकारियों द्वारा आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव, एसडीएम लोरमी श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और ग्राम सहित आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर

    डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर

    बेमेतरा ।

    डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से उपयोगी और सजावटी वस्तुएं भी बनाई जा सकती है और अतिरिक्त आमदनी भी की जा सकती है। अगर यह हुनर देखना या सीखना है,तो आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तकरीबन 75 किलोमीटर दूर बेमेतरा जिले के  ब्लॉक बेरला आना पड़ेगा। जिले के नगर पंचायत बेरला में स्वच्छता दीदियाँ रोजाना डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही है। इन दीदियों को कचरा कलेक्शन के दौरान प्राप्त कपड़े से वेस्ट टू वंडर के अतंर्गत घरेलू साज-सज्जा और उपयोगी सामग्री डोरमैट, परदा, कवर, मैट, थैला/झोला आदि बनाया जा रहा है। वे मांग अनुसार स्थानीय बाजार में स्टॉल लगाकर विक्रय भी कर रही है।इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित  स्थानीय जनप्रतिनिधियों  द्वारा दीदियों के हुनर  को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    मालूम हो कि अधिकांश लोगों को घर में उपलब्ध कचरे से उपयोगी और सजावटी वस्तुओं को बनाने के बजाय उन्हें फेंकना उनके लिए सबसे सरल और अच्छा लगता है। घर पर रोजाना ढेर सारा कचरा पैदा होता है। जैसे फटे-पुराने कपड़े,नारियल के छिलके, पुराने अखबार, कांच के जार, प्लास्टिक की बोतल और गत्ते के डिब्बे आदि। इन सभी का उपयोग रचनात्मक तरीके से आंतरिक सज्जा को सजाने के लिए भी किया जा सकता है। बेस्ट आउट-ऑफ-वेस्ट का सीधा सा मतलब है कि ऐसी सामग्री से कुछ नया और आकर्षक बनाना जो किसी काम का न हो। पुराने से कुछ नया बनाना, पुनर्चक्रण और पुनर्चक्रण, किसी के कार्बन पदचिह्न को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। कचरे से बने सामानों से कोई भी अपने घर को सजा सकता है।

    ’जैसा कि मालूम है कि नगर निगम,नगर पालिका के बाद अब पंचायतों में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये महिलाओं के स्व-सहायता समूह आगे आ रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो चुका है।’महिलाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही हैं। महिलाएं सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग करने करती है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित किया गया है। इसी में से प्लास्टिक वेस्ट भी अलग से निकालकर इसे अन्य जिलों के लिए बनाए गए एक सेंटर में भेजेंगे। वहां इसे गलाकर इसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाता है।

  • शहरों के विकास और जन सुविधाएं विकसित करने गंभीरता से काम करें आयुक्त और सीएमओ – अरुण साव

    शहरों के विकास और जन सुविधाएं विकसित करने गंभीरता से काम करें आयुक्त और सीएमओ – अरुण साव

    रायपुर ।

    उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज मंत्रालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य के सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सभी आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शहरों के विकास और जन सुविधाएं विकसित करने गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय में काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर शहरों का सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास सुनिश्चित करें। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक  कुंदन कुमार भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने बैठक में नगरीय निकायों को काम के पुराने तरीकों में बदलाव लाते हुए नई कार्य संस्कृति विकसित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण, सप्लाई और खरीदी से इतर अन्य जरूरी कार्यों में भी पूरा ध्यान देने को कहा। उन्होंने निकायों के काम-काज में अपेक्षित सुधार लाते हुए परिणाममूलक कार्य करने पर जोर दिया।  साव ने अधिकारियों से कड़े शब्दों में कहा कि शासन के निर्देशों की अवहेलना, अनियमितता, गड़बड़ी और गुणवत्ताहीन कार्य अक्षम्य होगा। ऐसा करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    उप मुख्यमंत्री साव ने सभी नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को अगस्त और सितम्बर माह के वेतन का भुगतान आगामी 1 अक्टूबर तक करने को कहा। उन्होंने नगरीय निकायों को राजस्व संग्रहण बढ़ाने के लिए गंभीरता और सक्रियता से काम करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि समय पर वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत नहीं आना चाहिए। उन्होंने कर वसूली की नियमित समीक्षा करते हुए बड़े बकायादारों से कड़ाई से टैक्स वसूलने के निर्देश दिए। साव ने बैठक में निर्माण और अधोसंरचना विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को काम की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने को कहा। उन्होंने गुणवत्ता के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही ठेकेदारों को भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में स्वीकृत कार्यों के टेंडर की प्रकिया जल्दी पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा।  साव ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय भी शहरों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके निर्देश पर पिछले नौ महीनों में नगरीय निकायों को विकास कार्यों और जन सुविधाएं विकसित करने के लिए 1400 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इन राशियों का सदुपयोग करते हुए शहरों की भावी जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार करें।

    उप मुख्यमंत्री  साव ने ऐसे नगरीय निकायों जहां के अधिकारी साफ-सफाई और निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए सवेरे वार्ड भ्रमण पर नहीं जा रहे हैं, उनके प्रति बैठक में गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को शासन के इस निर्देश का गंभीरता से पालन करने को कहा। साव ने बैठक में नगरीय निकायों में आय-व्यय की स्थिति, राजस्व वसूली, निर्माण कार्यों की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, मिशन अमृत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, जनसमस्या निवारण पखवाड़ा और ओबीसी सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बैठक में सभी नगरीय निकायों को जेम पोर्टल से ही खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए सभी दिशा-निर्देशों और प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त सभी कार्यों को तत्काल शुरू करने के साथ ही प्रगतिरत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने संपत्ति कर और अन्य करों की वसूली के लिए विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को काम के लिए सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराने को कहा। नगरीय प्रशासन विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, सुडा (SUDA) के सीईओ  शशांक पाण्डेय और नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक  पुलक भट्टाचार्य सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के संयुक्त संचालक तथा नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं के अभियंता भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री  साय के हाथों मिला 100 कुंभकारों को इलेक्ट्रिक चाक

    मुख्यमंत्री साय के हाथों मिला 100 कुंभकारों को इलेक्ट्रिक चाक

      रायपुर ।

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक चाक वितरित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भी भेंट की।अखिलभारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रांत संरक्षक शम्भू नाथ चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक चाक से कुंभकारों की कला में अधिक निखार आएगा और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में 195 ग्रामों में 2236 कुम्भकार परिवारों के 100 शिल्पकारों है। इन सभी को निःशुल्क इलेक्ट्रिक चॉक वितरित किया गया है।गौरतलब है कि माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत 22 हज़ार 2 सौ लागत के इलेक्ट्रिक चाक कुंभकारों को निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  नड्डा ने रायपुर के नालंदा लाइब्रेरी में युवाओं से किया संवाद

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने रायपुर के नालंदा लाइब्रेरी में युवाओं से किया संवाद

    रायपुर ।

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा रायपुर प्रवास के दौरान आज शाम मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री  ओ. पी. चौधरी के साथ नालंदा परिसर पहुंचे। उन्होंने वहां लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से संवाद किया।   नड्डा ने यूपीएससी, सीजीपीएससी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए नालंदा लाइब्रेरी में अध्ययन की हाईटेक सुविधा, बैठक व्यवस्था एवं सकारात्मक वातावरण की तारीफ की। केंद्रीय मंत्री  नड्डा ने रायपुर में नालंदा परिसर को उसके नाम के अनुरूप स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री   विष्णुदेव साय एवं वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी की सराहना की।  नड्डा ने नालंदा लाइब्रेरी से आरएफआईडी के माध्यम से पुस्तक इश्यू होने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।

     नालंदा लाइब्रेरी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर विभिन्न पदों पर चयनित युवाओं ने केंद्रीय मंत्री  नड्डा से संवाद किया और कहा कि यह लाइब्रेरी युवाओं के अध्ययन के लिए चौबीसों घंटे खुली रहती है। यहां पढ़ाई का बेहतर वातावरण एवं इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है। केंद्रीय मंत्री  नड्डा ने सभी युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नालंदा लाइब्रेरी युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए बड़ी मददगार साबित होगी। छत्तीसगढ़ में युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आईटी   को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री  साय के प्रयासों को सराहा और कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री साय द्वारा राज्य के 22 शहरों में नालंदा परिसर रायपुर के तर्ज पर ही सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी की स्थापना को अच्छी पहल बताया और कहा कि इससे राज्य के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

         वित्तमंत्री ओ.पी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री  नड्डा को नालंदा लाइब्रेरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया यहां एक हजार युवा एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकते है। लाइब्रेरी में 200 एमबीपीएस इंटरनेट की सुविधा है और अध्ययनरत छात्रों के मांग के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती है और आरएफआईडी के माध्यम से पुस्तकें इश्यू करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर विधायक किरण देव, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी  संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।