रायपुर जिला स्तरीय संस्कृतिक महोत्सव और भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

0

खरोरा।

दो दिवसीय ग्राम भारती जिला रायपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं भवन लोकार्पण के उद्घाटन सत्र 21 सितंबर को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक खुशवंत गुरु, अध्यक्षता बीजेपी रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग, अतिथि के रूप में ग्राम भारती जिला रायपुर के सचिव सुरेंद्र नशीने, अध्यक्ष पुनाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष डोमार वर्मा, सहसचिव तोषण साहू, नंदकुमार साहू,मंडल अध्यक्ष समोदा नंदकुमार साहू,सरपंच ग्राम पंचायत कोसरंगी रामेश्वरी राजकुमार साहू,जिला सह समन्वयक मुकेश साहू गैंदलाल साहू उपस्थित रहे।

इस सांस्कृतिक महोत्सव में निर्णायक के रूप में सांस्कृतिक जिला प्रभारी उमाशंकर साहू(कोरासी) बौद्धिक प्रमुख रामानंद साहू(भानसोज) निर्णायक के रूप में टीकाराम धीवर(रीवा) श्री अश्वनी पाठक (कनकी) भारत दास (पचरी) विष्णु चंद्राकर जी(फरफौद) कन्हैया यादव (फरहदा) कामदेव साहू(डोंडेकला) थानेश्वर जी(रायखेड़ा) तुलसी राम(तरपोंगी) सेवती साहू(गोढ़ी) पूर्णिमा वर्मा(कनकी) संध्या महानंदे(तरपोंगी) रायपुर जिला के 38 विद्यालय के 6 संकुलो से कुल 168 भैया बहन 35 संरक्षक आचार्य दीदी 21 निर्णायक 5 जिला समिति के अधिकारी 15  स्थानीय विद्यालय से व्यवस्था में लगे हुए कुल 244 लोगो की उपस्थिति रही।

इस सांस्कृतिक महोत्सव में व्यक्तिगत गीत, निबंध, रंगोली,चित्रकला, एकल भजन,कथाकथन, तबला वादन, शास्त्रीय गायन, एकल अभिनय, स्वरचित कविता पाठ, वंदे मातरम्, मूर्तिकला,विज्ञान प्रश्न मंच, गणित प्रश्नमंच,लोकनृत्य,गीतापाठ, शास्त्रीय नृत्य, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच इत्यादि कार्यक्रम आयोजित था। इस वर्ग को संपन्न कराने में कोसरंगी विद्यालय के संयोजक श्री तोषण साहू,प्रधानाचार्य गंगू राम वर्मा,रूपेंद्र साहू, उत्तम साहू, खेमू तुरकने,बसंती दास, सावित्री तुरकाने, दुर्गेश्वरी पाल,प्रतिभा साहू, जस्सू वर्मा, लक्ष्मी साहू, सुमन यादव, सीमा साहू, वसुधा साहू  सभी का कार्यक्रम को संपन्न कराने में बहुत सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *