Day: September 23, 2024

  • सिम्स के डीन डॉ. सहारे और अस्पताल अधीक्षक डॉ. नायक निलम्बित

    सिम्स के डीन डॉ. सहारे और अस्पताल अधीक्षक डॉ. नायक निलम्बित

    रायपुर ।

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे और अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुजीत नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर अस्पताल के संचालन में अव्यवस्था और कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें हैं। स्वास्थ्य मंत्री आज सिम्स में स्वशासी समिति की बैठक में उन दोनों के निलंबन की घोषणा की। इसके साथ ही पिछले तीन सालों में हुई खरीदी की जांच के निर्देश भी दिए हैं। सिम्स अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए स्वशासी समिति के सामान्य सभा की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विधायक  धरमलाल कौशिक,   धर्मजीत सिंह,   दिलीप लहरिया,   सुशांत शुक्ला, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य   मनोज कुमार पिंगुआ सहित समिति के सदस्य और अधिकारी गण उपस्थित थे।

        बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और स्वशासी समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा की आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। इसमें आड़े आने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उदारतापूर्वक सिम्स को बेहतर बनाने और उपकरणों के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी। बैठक में स्वशासी खाते से कॉलेज के हिसाब किताब का ऑडिट करने के लिए डेढ़ लाख रुपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया सिम्स परिसर में विद्युत सब स्टेशन के एक नवीन एलटी पैनल स्थापित करने के लिए 42 लाख दिया गया। मेडिकल कॉलेज भवन के लिए एक डीजी सेट खरीदने की अनुमति भी दी गई। डीन और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के लिए नए वाहन प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। मेडिकल छात्रों के आने-जाने के लिए एक 52 सीटर बस करें करने की वित्तीय एवं प्रशासकीय मंजूरी दी गई। चिकित्सा कॉलेज में हिंदी मीडियम की पुस्तक खरीदने के लिए भी 5 लाख रूपए दिया गया। सिम्स छात्रावास में बेड खरीदने के लिए 14 लाख रुपए की राशि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

        बैठक में कहा गया की जेम पोर्टल से नियमानुसार इसकी खरीदी की जाए। कॉलेज के लिए सीसीटीवी रेफ्रिजरेटर बायोमेट्रिक मशीन फोटोकॉपी मशीन की खरीदी के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। सिम्स अस्पताल के मलेरिया वार्ड में फाउल्लर मैट्रेस खरीदने कंसलटेंसी फीस कंप्यूटर सेट फोटोकॉपी मशीन सीसीटीवी कैमरा लगाने की हॉस्पिटल तैयार करने कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टाफ नर्स तथा सफाई कर्मचारी की भर्ती के बारे में भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल, संभागायुक्त महादेव कावरे,स्वास्थ्य विभाग के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ,सीजी एमएससी की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई, एनएचएम के प्रबंध संचालक डॉक्टर जगदीश सोनकर सहित स्वशासी समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से 8 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की

    मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से 8 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की

    रायपुर।

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।गौरलतब है कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चे तथा 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना में एक घायल व्यक्ति का ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है।

  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 35.56 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

    उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 35.56 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

    रायपुर ।

    उप मुख्यमंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज चारामा में 35 करोड़ 56 लाख 68 हजार रुपए लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें 15 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपए के चार निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 19 करोड़ 72 लाख 28 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। कांकेर के सांसद  भोजराज नाग और विधायकगण   किरण देव सिंह, विक्रम देव उसेंडी और आशाराम नेताम भी लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री  साव ने कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज नल जल प्रदाय योजनांतर्गत कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बोरगांव, आंवराभाठ और माकड़ीसिंगराय तथा चारामा विकासखण्ड के भुईंगांव, तेलगरा, काटागांव, भोथा और रतेडीह में कुल 19 करोड़ 72 लाख 28 हजार रुपए लागत के 12 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने चारामा में पंडित दीनदयाय उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण भी किया।

    उप मुख्यमंत्री  साव ने चारामा में मुख्य मार्ग के पास आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलकर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों, जवानों और महिलाओं सहित सभी वर्गों का सतत् विकास कर रही है। शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इन दिनों ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चारामा के विकास के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है।कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग और जगदलपुर के विधायक  किरण देव सिंह ने भी नगरवासियों को संबोधित किया। पूर्व सांसद मोहन मंडावी, चारामा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन, उपाध्यक्ष  केशर नागवंशी, मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा और स्थानीय पार्षदों सहित कलेक्टर   निलेश महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के सीईओ  सुमित अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना : विष्णु के सुशासन में जशपुर जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला अपना पक्का आवास

    प्रधानमंत्री आवास योजना : विष्णु के सुशासन में जशपुर जिले के 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला अपना पक्का आवास

    रायपुर ।

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में दूरस्थ अंचल के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उनका अपना एक पक्का मकान हो, जिसे पूरा करने के लिए वह आजीवन परिश्रम करता है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए स्वयं का पक्का मकान बना पाना एक सपने ही रह जाता है। ऐसे में उनके सपने साकार प्रधानमंत्री आवास योजना कर रहा है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जशपुर जिले के हितग्राहियों को लाभान्वित हो रहे है। इनमें दिसम्बर 2023 से 22 सितम्बर 2024 तक कुल 10 हजार 706 हितग्राहियों का आवास निर्माण कराया जा चुका है।

    ऐसी ही एक कहानी जशपुर जिले के जनपद पंचायत मनोरा के ग्राम पंचायत करदना (छतौरी) के हितग्राही श्रीमती करमी बाई का है, जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा से हैं। ये जनजाति ज्यादातर घने जंगलो में पेड़, पत्ते एवं छाल से झोपड़ी बनाकर निवास करते थे जिन्हें बरसात के मौसम में टपकते छत एवं सांप-बिच्छू की समस्या रहती थी। जिसके कारण उन्हें जीवन-यापन करना एक चुनौती थी। इनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान साबित हुई है। मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयास से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के सपने भी पूरे हो रहे हैं। हितग्राही ने पक्का मकान मिलने से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    रायपर ।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। स्वयं सेवको ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी सेवा की अलख जगाई है। स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान सहित शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान देकर एक मिसाल प्रस्तुत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशामुक्ति के कार्य में स्वयं सेवकों को सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए।मुख्यमंत्री  साय आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य इकाई को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 50 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य इकाई के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 13 लाख रूपए की राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 50 लाख रूपए किया जा रहा है।

    इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव  प्रसन्ना आर., इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त श्री जनक प्रसाद पाठक, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सेवा कार्याें में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा स्वयंसेवियों, कार्यक्रम अधिकारियों और संस्थाओं को सम्मानित किया तथा एनएसएस की पत्रिका समर्पण का विमोचन किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सौवीं जयंती पर हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. कलाम को याद करते हुए कहा कि वे अक्सर कहते थे कि अपने लिये मत जियो, ऐसे जियो कि आने वाली पीढ़ी को तुम पर गर्व हो। आने वाली पीढ़ी आप पर गर्व तभी करेगी जब आप अपने रचनात्मक योगदान से समाज को कुछ देकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र निर्माताओं ने जो मशाल हमें सौंपी है,  उसे हमें आगे ले जाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ में आयोजित परेड में हमारे राज्य की राष्ट्रीय सेवा योजना की आठ छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। यह परेड नारी शक्ति को समर्पित थी और हमारी छात्राओं ने इसमें हिस्सा लेकर प्रदेश का मान बढ़ाया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए बड़े काम कर रही है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जा रही है। युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। नये जमाने के ट्रेड्स से उन्हें परिचित कराया जा रहा है। युवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स का कौशल सीख सकते हैं। युवाओं को प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा दी जा रही है। विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में भर्ती निकल रही है। उद्यम के क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवा छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओं को उद्योग जगत में अवसर प्रदान करने इंटर्नशिप योजना आरंभ की गई है। इसमें देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को काम सीखने का मौका मिलेगा और इसके लिए भत्ता भी मिलेगा। आप सभी इसका भी समुचित प्रचार-प्रसार करें।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मुझे 100 ऊर्जावान युवा मिल जाएं तो मैं देश की दशा और दिशा बदल सकता हूँ। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना से एक लाख छह हजार स्वयंसेवक जुड़े हैं। इस विशाल संख्या और आप लोगों के उत्साह और ऊर्जा को देखकर मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से प्रदेश में 7 से 8 लाख युवा वालेंटियर तैयार किए गए हैं, वर्तमान में एनएसएस के एक लाख से अधिक वालेंटियर हैं, जो रचनात्मक कार्याें में योगदान दे रहे हैं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त  जनक प्रसाद पाठक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम को संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए एनएसएस से जुड़े विद्यार्थी, अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  • रायपुर में कलेक्ट्रेट के ड्राइवर को चाकू से गोदा: सरगुजा से आया था SDO को लेकर

    रायपुर में कलेक्ट्रेट के ड्राइवर को चाकू से गोदा: सरगुजा से आया था SDO को लेकर

    रायपुर।

    रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

    यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार मृतक ईश्वर रजवाड़े अंबिकापुर का निवासी था. को अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था. ईश्वर शासकीय कार्य से अधिकारी को लेकर रायपुर आया था.

    वहीं इसी दौरान देर रात 3 बजे तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास 3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूटने के विवाद में ईश्वर को ताबड़तोड़ चाकू मार दिया।

    जिससे ईश्वर की मौत हो गई. वहीं तीनों अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

  • डॉक्टर बहू को पटक-पटककर पीटा, VIDEO:महिला बोली- सबूत दिखाने के बाद भी नहीं सुन रही पुलिस; दर्ज कर दिया काउंटर FIR

    डॉक्टर बहू को पटक-पटककर पीटा, VIDEO:महिला बोली- सबूत दिखाने के बाद भी नहीं सुन रही पुलिस; दर्ज कर दिया काउंटर FIR

    रायपुर।

    छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला डॉक्टर के साथ उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह मारपीट की. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी. इसके बाद महिला ने वीडियो सबूत दिखाया. लेकिन पुलिस ने काउंटर FIR दर्ज कर दिया।

    महिला का आरोप

    महिला डॉक्टर कमरुन निशा खान ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे बाल खींचे और पटक-पटककर पीटा. उन्होंने कहा कि वह BMS डॉक्टर है और श्रीशंकराचार्य अस्पताल में जॉब करती है. उन्होंने नेवई थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ कई बार शिकायत की. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई.

    कमरुन निशा ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को उसके जेठ. देवर. सास और देवरानी ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा. मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया. जिसे निशा सबूत के रूप में रखे हुए हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 2-3 पुरुष और 2-3 महिलाएं मिलकर उसे बुरी तरह मार रहे हैं.

    नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की गई है. वीडियो सबूत कोर्ट में पेश किया गया है. सच और झूठ तय करना न्यायालय का काम है. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम FIR दर्ज करना है.

    महिला का आरोप – पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत

    कमरुन निशा ने बताया कि वह मारपीट के बाद नेवई थाने पहुंची. पुलिस ने जाहिदा खान.मोहर्रम और सागीर खान के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है. लेकिन उनकी शिकायत पर निशा को भी आरोपी बना दिया. उन्होंने कहा कि मारपीट से पहले भी कई बार थाने जाकर प्रताड़ना की शिकायत दे चुकी है. लेकिन जांच अधिकारी ने शिकायत नहीं सुनी. अगर वह सुनते तो उसके साथ मारपीट की घटना नहीं होती.

    एसपी के पास शिकायत

    निशा का कहना है कि काउंटर FIR दर्ज होने पर वह एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास शिकायत लेकर पहुंची थी. एसपी ने उनकी बातों को सुनकर टीआई को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि FIR दर्ज करने की जगह काउंटर FIR क्यों दर्ज किया गया. नेवई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. उल्टा समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

  • जनमित्रम स्कूल बैहामुडा छात्रों ने तीरंदाज़ी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

    जनमित्रम स्कूल बैहामुडा छात्रों ने तीरंदाज़ी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

    घरघोडा।

    जिला रायगढ़ 20 से 22 सितंबर तक रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई  में “CBSE Far East Zone Archery Championship” का आयोजन हुआ। इसमें जनमित्रम एसपीएस मेमोरियल विद्यालय, बैहामुडा के छात्रावास के विद्यार्थियों ने तीरंदाज़ी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस चैम्पियनशिप में पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा सहित अलग अलग राज्यों के लगभग 50 विद्यालय ने भाग लिया। सभी विद्यालय को पीछे छोड़ते हुए U17 Boys Category(40 meter) में उमेश कुमार सिदार ने कास्य पदक जीता तो वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा काजल भगत ने U17 Girls Category (40 meter) में प्रथम स्थान प्राप्त कर  गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

    U14 Boys Category में गौरव नागेसिया के  रजत पदक जीतने पर तीनों पदक JSPS की शोभा बढ़ायेंगे। U14 Boys Category में पूरी टीम ( गौरव नागेसिया, अंश बेक, अनुज भगत, देवेंद्र पैंकरा) का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। पूरा विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के प्रदर्शन से गौरान्वित है। छात्रों के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने  भविष्य में और भी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को भेजने की बात कही है। विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों और उनके कोच महेंद्र सिंह मरावी को बधाई।

     

    जब हमारे संवाददाता ने स्कूल प्रबंधन के मनीष सिंह से बात से बात किया तो उन्होंने सभी विजेता बच्चों और शिक्षक को शुभकामनाएं देते हुए आगामी दिनों में और भी खेलों के प्रति बच्चों को उचित मार्ग दर्शन कर सभी संसाधनों को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे किसी प्रकार का बाध उत्पन्न ना हो।

  • रायपुर जिला स्तरीय संस्कृतिक महोत्सव और भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

    रायपुर जिला स्तरीय संस्कृतिक महोत्सव और भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

    खरोरा।

    दो दिवसीय ग्राम भारती जिला रायपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव एवं भवन लोकार्पण के उद्घाटन सत्र 21 सितंबर को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक खुशवंत गुरु, अध्यक्षता बीजेपी रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग, अतिथि के रूप में ग्राम भारती जिला रायपुर के सचिव सुरेंद्र नशीने, अध्यक्ष पुनाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष डोमार वर्मा, सहसचिव तोषण साहू, नंदकुमार साहू,मंडल अध्यक्ष समोदा नंदकुमार साहू,सरपंच ग्राम पंचायत कोसरंगी रामेश्वरी राजकुमार साहू,जिला सह समन्वयक मुकेश साहू गैंदलाल साहू उपस्थित रहे।

    इस सांस्कृतिक महोत्सव में निर्णायक के रूप में सांस्कृतिक जिला प्रभारी उमाशंकर साहू(कोरासी) बौद्धिक प्रमुख रामानंद साहू(भानसोज) निर्णायक के रूप में टीकाराम धीवर(रीवा) श्री अश्वनी पाठक (कनकी) भारत दास (पचरी) विष्णु चंद्राकर जी(फरफौद) कन्हैया यादव (फरहदा) कामदेव साहू(डोंडेकला) थानेश्वर जी(रायखेड़ा) तुलसी राम(तरपोंगी) सेवती साहू(गोढ़ी) पूर्णिमा वर्मा(कनकी) संध्या महानंदे(तरपोंगी) रायपुर जिला के 38 विद्यालय के 6 संकुलो से कुल 168 भैया बहन 35 संरक्षक आचार्य दीदी 21 निर्णायक 5 जिला समिति के अधिकारी 15  स्थानीय विद्यालय से व्यवस्था में लगे हुए कुल 244 लोगो की उपस्थिति रही।

    इस सांस्कृतिक महोत्सव में व्यक्तिगत गीत, निबंध, रंगोली,चित्रकला, एकल भजन,कथाकथन, तबला वादन, शास्त्रीय गायन, एकल अभिनय, स्वरचित कविता पाठ, वंदे मातरम्, मूर्तिकला,विज्ञान प्रश्न मंच, गणित प्रश्नमंच,लोकनृत्य,गीतापाठ, शास्त्रीय नृत्य, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच इत्यादि कार्यक्रम आयोजित था। इस वर्ग को संपन्न कराने में कोसरंगी विद्यालय के संयोजक श्री तोषण साहू,प्रधानाचार्य गंगू राम वर्मा,रूपेंद्र साहू, उत्तम साहू, खेमू तुरकने,बसंती दास, सावित्री तुरकाने, दुर्गेश्वरी पाल,प्रतिभा साहू, जस्सू वर्मा, लक्ष्मी साहू, सुमन यादव, सीमा साहू, वसुधा साहू  सभी का कार्यक्रम को संपन्न कराने में बहुत सराहनीय योगदान रहा।

  • लोहारीडीह घटना की दंडाधिकारी जांच शुरू,4 अक्टूबर तक साक्ष्य आमंत्रित

    लोहारीडीह घटना की दंडाधिकारी जांच शुरू,4 अक्टूबर तक साक्ष्य आमंत्रित

    रायपुर।

    कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर 2024 को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु होने के कारण उक्त घटनाक्रम के संबंध में दंडाधिकारी जांच के लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।  अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि इस जांच बिन्दु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति 24 सितंबर 2024 से 4 अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य एवं अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।

    घटना जांच के लिए निर्धारित बिन्दुओं में घटना का सिलसिलेवार विचरण। सम्पूर्ण घटना किन परिस्थितियों में हुई। घटना के क्या कारण थे। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो या अन्य कोई सुझाव या जांच अधिकारी अन्य बिन्दुओं को शामिल करना उचित समझे।