सुरक्षित भव: फाउंडेशन और ट्रैफिक पुलिस ने प्रगति कॉलेज रायपुर में पढ़ाया ट्रैफिक रूल्स का पाठ


रायपुर।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से 21 सितंबर को प्रगति कॉलेज, चौबे कॉलोनी रायपुर में ट्रैफिक रूल्स की क्लासेस ली गई।सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन एवं रायपुर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों को सड़क मार्ग इस्तेमाल करने में सावधानियां एवं दो पहिया वाहन चलाते वक्त  हेलमेट  की अनिवार्यता व लाइसेंस बनवाने की महत्ता और  प्रक्रिया को लेकर ट्रैफिक गुरु टी के भोई ने बच्चों के साथ अनेकों सड़क मार्ग में अनुशासन की मेहता को समझाया ।

परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में राज्य सरकार और राष्ट्र कानून से संबंधित नियमो की जानकारी दी।

इसी कड़ी में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संदीप धूपड ने बच्चों एवं वहां उपस्थित अध्यापकों में इन केस का इमरजेंसी कार्ड नि:शुल्क बांटा गया । इस कार्ड की महता बताते हुए उन्होंने यह बताया कि कोई भी दुर्घटना बता कर नहीं होती और ऐसे समय में यह कार्ड किसी भी सड़क दुर्घटना के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकता है, जिससे कि दुर्घटना उपरांत यह कार्ड पर लिखे गए मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचित कर घर वालों को सूचित एवं बुलवाया जा सकता है और इससे उनका सही समय पर इलाज शुरू हो सके । साथ ही सड़क में चलना एवं किसी भी सार्वजनिक जगह पर खड़े होने का सही तरीका बताया ।
कार्यक्रम के अंत में प्रगति कॉलेज की प्रिंसिपल  नायर ने सभी उपस्थित बच्चों को प्राप्त ज्ञान का पालन करने एवं सुरक्षित रहने के लिए पुनः जागरूक किया । कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में संस्था के मेंबर्स विजय, प्रदीप, पुरुषोत्तम एवं पल्लवी यादव शामिल रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *