बागबाहरा।
कवर्धा मामले और बढ़ते अपराध के विरोध कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर बागबाहरा बंद सफल रहा। पुलिस प्रताड़ना से प्रशांत साहू की हुई मौत के दोषियों पर कार्रवाई कर न्याय की मांग की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के निर्देश पर एवं खल्लारी विधायक द्ववारिकाधीश यादव के मार्गदर्शन में 21 सितम्बर को बागबाहरा शहर पूर्णतः बंद रहा ।
सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजन सुबह से सड़क पर उतरकर दुकानदारों से बंद रखने अपील किए। छोटे बड़े सभी दुकानदारों ने बंद रखने मे सहयोग प्रदान किया। कांग्रेसजनों ने हर चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा रखा।
स्टेशन चौक पर शहर अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्राकर, जिला महामंत्री गणेश शर्मा, पर्यटन मंडल पूर्व सदस्य अंकित बागबाहरा, जिला पंचायत सभापति बसंता ठाकुर झलप चौक में ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद, फिरोज मेमन, नवनीत सलूजा, ताम्रध्वज बघेल,दुर्गा सागर, रामेश्वर चक्रधारी , अशोक होटल चौक पर राजेश सोनी, मोहन कुलदीप, लोकेश दीवान, देवेश साहू, गिरिश पटेल, फुलसिंग ध्रुव, सेवती ध्रुव, चंदूलाल साहू, ताराचंद सोनवानी, एवम पैट्रोल पंप चौक पर देवनाथ साहू, योगेश बघेल, हरिराम यादव, लखबीर छाबड़ा, सेतराम बघेल, अशोक अग्रवाल, पंकज हरपाल, पुष्पेंद्र चंद्राकर, मनता यादव, रामकुमार ठाकुर, आशाराम बांधे आदि ने संबोधित कर राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के निंदा करते हुए छ ग के गृहमंत्री के इस्तीफा का मांग किया।
कार्यक्रम के अंत मे स्व प्रसांत साहू एवम अन्य सभी मृतको के आत्मा के शांति के लिए शोकसभा रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में उक्त सभी वक्ताओं के अलावा दिनेश मोंगरे, बंशीलाल चंद्राकर, मोहन बांधे, राजकुमार महानंद, भक्तराम मांझी, खोमेश साहू, मिथुन अमीर, उत्तम शर्मा, पवन चंद्राकर, कु रीमा यादव, पंकज शर्मा, बलबीर बग्गा, बड़ा खान, इमरान खान, अभिषेक यादव, शाहजान पाशा, राहुल कुलदीप, राकेश शर्मा, खेमराज सोनवानी, लखन बघेल, राहुल यादव, किशन निर्मलकर, रज्जाक खान, सोनू साहिस, लोकेश उइके, रामचन्द साहू, राजेश तांडी, गोलू निर्मलकर, पुनीत ठाकुर आदि काफ़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Leave a Reply