पोषण माह: जिले सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार


      जांजगीर-चांपा ।

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में 01 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज जिले में वजन त्यौहार का कलस्टरवार आंगनबाड़ी केन्द्रों में जनप्रतिनिधियों, सरपंच, पंच, जनपद सदस्य, पार्षद की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। जिसमें 0 से 6 वर्ष कम आयु के बच्चों का वजन, उचाई का मापन किया जा रहा है।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि आज एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा के सेक्टर अकलतरा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत तरौद के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 में वजन त्यौहार का शुभारंभ बड़े धुमधाम हर्षोउल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों वजन एवं उंचाई मापी गई, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, मेंहदी, सलाद सजावट एवं पोषण पर प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कर देकर प्रोत्साहित किया गया। केन्द्र में सजावट के साथ-साथ वजन त्यौहार सेल्फी पाइंट बनाया गया था जो बच्चों एवं अभिभावकों के लिये आकर्षक का केन्द्र था। उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार को दीपावली, दशहरा, तीजा-पोरा, गणेश उत्सव की तरह मनाया जावें। जब आपके बच्चे स्वस्थ होगें तभी आप लोगों का हर दिन त्यौहार है। उन्होनें मौसमी फल खाने हेतु प्रेरित किया गया साथ एनीमिया के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुये शपथ दिलाया गया। इसी प्रकार परियोजना जांजगीर अंतर्गत ग्राम सरखों के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 मे वजन त्यौहार आयोजन किया गया। जिसमें वजन त्यौहार के दौरान 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन व उंचाई लेकर उनके पालकों को बच्चों के पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए बच्चों के खानपान व उचित देखभाल, स्वच्छता के संबंध में तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष  प्रीति देवी सिंह, जनपद सदस्य अकलतरा श्रीमती विजया वैष्णव, परियोजना अधिकारी जांजगीर   विकास सिंह, परियोजना अधिकारी अकलतरा राजेश्वरी पाटले सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं गणमान्य नागरिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *