राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति हेतु मॉक टेस्ट सम्पन्न

0

कांकेर।

हमर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत राष्टीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु जिला उत्तर बस्तर कांकेर के 608 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत सात हजार से अधिक छात्रों हेतु एनएमएमएससी परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया है.जिले में प्रारंभ से ही एनएमएमएससी परीक्षा की तैयारी हेतु प्रधानाध्यापकों की बैठक लेकर सभी विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर तैयारी कराई जा रही है।

विगत पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों से तैयारी कराई जा रही है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को अगामी सत्रों में कक्षा 9वीं से 12वीं चार वर्षों तक प्रत्येक माह एक हजार प्राप्त होगा. इससे छात्र-छात्राओं को आगे अध्ययन में शैक्षणिक रूप से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. गत सत्र में जिले से 2023-24 में जिले के 526 छात्र चयनित हुए हैं: इस परीक्षा में प्रयास, आवासीय विद्यालय, एकलव्य, आश्रम, निजी विद्यालय के छात्र इस परीक्षा में भाग नही ले सकते हैं।

जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रारंभ से ही एनएमएमएससी परीक्षा हेतु बच्चों को तैयार किया जा रहा है, मॉक टेस्ट के माध्यम से छात्रों का आंकलन किया जा रहा है. एनएमएमएससी की परीक्षा दिसम्बर माह में एससीईआरटी द्वारा आयोजित किया जाएगा. एनएमएमएसई परीक्षा हेतु प्रधानाध्यापकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि इस परीक्षा हेतु चयनित छात्रों के आय, जाति प्रमाण पत्र तैयार नहीं हुए हैं, ऐसे छात्रों के प्रमाण पत्र तत्काल तैयार किया जाए. जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि जिले में इस प्रकार के तीन से चार मॉक टेस्ट माह अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित कराया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *