श्रमकार्ड बना योजना का दिलाएं लाभ-कलेक्टर डॉ सिंह

रायपुर ।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज रेडक्रॉस सभाकक्ष मे आयोजित जनदर्शन मे आम नागरिकों की समस्याओ को सुना। कलेक्टर ने आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान अनेकों आवेदन प्राप्त हुआ। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने मठपुरैना निवासी भानमति पठारी को श्रमकार्ड बनाकर योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। बता दें कि पठारी के पति की 8 महीने पहले मृत्य हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अपने 2 बच्चों को पालन पोषण में परेशानी का सामना करना पड रहा है। उनके पति के पास न तो आवास और न ही किसी प्रकार की संपति थी। इसलिए उनको रहने में भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। साथ ही घर वाले किसी प्रकार की मदद नहीं कर रहे हैं। जनदर्शन में कुल — आवेदन मिले थे।