वर्षावास के पावन अवसर पर शहर में पहली बार एक मंच से पांच भंते ने दी धम्मदेशना

0

रायपुर।

डॉ.राजेन्द्र नगर बुध्द विहार रायपुर में भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई एवं पंचशील बौद्ध संघ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में वर्षावास के पावन अवसर पर धम्मदेशना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पांच भंते द्वारा धम्मदेशना दी गई। जिसमें भंते सम्पजाणो असम से, भंते महानाम नागपुर से, भंते दीठ्ठिविशुध्दि बालाघाट से, भंते उत्तमों मग्गो बालाघाट से, भंते करूणा बोधि, सभी पांचों भंतों द्वारा दी गई धम्म देशना का कार्यक्रम बेहद ही प्रशसनीय रहा। उपस्थित बौद्ध उपासक एवं उपासिकायें सभी ने मन चित्त की एकाग्रता को जाना, आनापानसति, विपशना, ध्यान साधना, प्रज्ञा शील करूणा, अतः दीप भव:, बौद्ध धर्म के धम्म की महत्त्व एवम, प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त ज्ञान ही यथार्थ ज्ञान है। इन सभी बातों को बेहद ही आकर्षक रूप से उपस्थित सभी बौद्ध भिक्षु संघ ने, अपने अनुभव ज्ञान को व्यक्त किया और कार्यक्रम सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल रहा।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विजय गजघाटे और करूणा ताई वासनिक ने किया वार्ड अध्यक्ष अरूणा मेश्राम, महेश बोरकर, हितेश गायकवाड़, विजय चौहान ने सहयोग किया।

इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई के और पंचशील बौद्ध संघ के सभी कार्यकर्ता एवं सभी वार्ड से बौद्ध उपासक एवं उपासिकायें सेंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *