इन्वेचर एजुकेशन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

0

 

कुरुद। इन्वेचर एजुकेशन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियां निकाली। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर बांसूरियां बनाई। पांचवीं कक्षा के बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन से संबधित बहुत सुंदर नृत्य करके माहौल कृष्यमय कर दिया। बच्चों ने दही हांडी का भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए हांडी फोड़ी। स्कूल प्रिसिपल शिल्पा केला ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं। महेश एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन पर्सन दीपक अग्रवाल, विजय केला, महेश केला, तोरण चंद्राकर, सौरभ केला एवं विकास साहू के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी कक्षा के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेषभुषा में तैयार होकर नृत्य पेश किया। केजी कक्षा के बच्चों ने कविताएं पेश की। सभी बच्चों ने प्रोग्राम में भाग लेकर आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप ने नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, अध्यक्ष प्राईवेट स्कुल संघ मगर सर, कुरुद कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर, आमदे सर, रमेश केला, अरुण केला, खेस्स सर, सुनील केला, श्रवण अग्रवाल, मंडी सचिव राजु रात्रे, पार्षद सुचिता अग्रवाल, विनीता केला, सुरेश अग्रवाल, कमलेश चंद्राकर, प्रभात बैस, विकास चंद्राकर, सुरेश वर्दयानी भी मौजुद रहे, जिन्होने बातचीत से बच्चों का मार्गदर्शन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *