आदित्य टंडन ने सभी समर्थकों का आभार माना

0

रायपुर।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिसंघ के जिला सचिव आदित्य टंडन ने 21 अगस्त को भारत बंद में समर्थन देने वाले समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग समाज, व्यापारियों एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में उपवर्गीकरण क्रीमी लेयर लाकर समाज को बांटने का काम बंद किया जाना चाहिए, यह निर्णय गलत है।

सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि देश की आजादी के बाद से अब तक आरक्षण का पूरा लाभ उठाकर चतुर्थ श्रेणी से मुख्य सचिव तक कितने प्रतिशत एससी एसटी वर्ग के लोगों की नियुक्ति हुई है और यदि नहीं हुई है तो अध्यादेश लाकर एससी एसटी उपवर्गीकरण क्रीमी लेयर कानून को वापस ले। इसके साथ ही सरकार सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना कराकर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्था कर समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने का काम करे। आदित्य टंडन ने सर्व समाज से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक रहने का आग्रह किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *