एचआईवी/एड्स – सघन जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ

0

रायपुर।

आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स – सघन जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया।यह कार्यक्रम राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय डी.बी. गर्ल्स कॉलेेज कालीबाड़ी रायपुर के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय  मोतीलाल साहू जी, विधायक, ग्रामीण रायपुर, डॉ. किरण गजपाल, प्राचार्य, शास. डिग्री गर्ल्स कॉलेज , डॉ. नीता बाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. मिथलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा डॉ. खेमराज सोनवानी, अतिरिक्त परियोजना संचालक उपस्थित रहे।

माननीय मंत्री  ने उपस्थित युवाओं को एचआईवी/एड्स की रोकथाम की जनजागरुकता बढ़ाने के लिए स्वयं सेवको के रुप में कार्य करने हेतु आह्वान किया। साथ ही यह अपील किया की समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति भ्रांतियो एवं संक्रमितो के साथ भेदभाव को दूर करने के लिए खुले मन से चर्चा करने पर बल दिया, एवं इसी प्रकार का कार्यक्रम राज्य के सभी जिलो में किया जावेगा।माननीय मंत्री जी ने विभागीय स्तर पर अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुवे छत्तीसगढ़ राज्य को एचआईवी संक्रमण से मुक्त करने कि दिशा में पूरी लगन से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।राज्य के सभी टी.बी. संक्रमितो तथा गर्भवती महिलाओं का एचआईवी परामर्श एवं जांच शत् प्रतिशत कराये जाने का लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाये जाने का निर्देश दिया।माननीय मंत्री ने मोबाईल आईईसी वैन, कलादल तथा 300 से अधिक छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर कैंपेन की शुरुआत की। शुभारंभ समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के समस्त अधि./कर्म. रायपुर जिले के समस्त महाविद्यालयीन एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *