भीम आर्मी की विशाल जनसभा 31 अगस्त को रायपुर में, देश भर से लाखों की संख्या में जुटेंगे कार्यकर्ता, 15 दिनों तक निकालेगी न्याय यात्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कांड में सतनामी समाज के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में एक बार फिर सांसद चंद्रशेखर आजाद रायपुर पहुंचने वाले है। इस बार भी अकेले नहीं पूरे देश की अपनी सेना के साथ छतीसगढ़ की राजधानी में अपनी ताकत का अहसास कराटे हुए दहाड़ने वाले है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ पहुंचे चंद्रशेखर ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ से राज्य सरकार से साफ कहा था कि सतनामी समाज के लोगों के साथ हो रहे अन्याय को तत्काल रोका जाए साथ ही गिरफ्तार किए गए निर्दोष लोगों को भी तत्काल रिहा किया जाए। ऐसा नहीं होने पर विशाल जनसंख्या के साथ अपना विरोध जताएंगे। इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा गिरफ्तारियां नहीं रोकी गई और समाज के लोगों को लगातार टारगेट करती रही| जिससे आक्रोशित भीम आर्मी ने एक बड़ा आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में 31 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज में विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।
इस जन आन्दोलन में चंद्रशेखर आजाद अकेले नहीं बल्कि सतनामी समाज छत्तीसगढ़, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांति सेना, एससी एसटी ओबीसी अल्प महासंघ, गोंडवाना गणतंत्र छत्तीसगढ़ साथ में खड़ी है। इसके अलावा भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अशोक कांबले, दिल्ली के प्रदेश संयोजक हिमांशु वाल्मीकि, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के प्रभारी अनिल धनवाल, पश्चिम बंगाल के प्रभारी इम्तियाज, उड़ीसा के प्रभारी लंकेश रावण, झारखंड के संयोजक रवि राज, व प्रदेश अध्यक्ष काशिव और मध्य प्रदेश भीम आर्मी के पूर्व संयोजक सुनील बैरसिया के साथ भारी भरकम लाव लश्कर के साथ राजधानी रायपुर में हुनकार भरेंगे|
इसकी शुरुआत 16 अगस्त से गुरु घासीदास की जन्मस्थली व तपोभूमि गिरौदपुरी से सामाजिक न्याय यात्रा के साथ होगी। यह यात्रा 15 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में चलेगी। इस यात्रा की कमान संभालने के लिए भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे 16 अगस्त को बलोदा बाजार जिला, 17 अगस्त को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला, 18 अगस्त को रायगढ़ जिला, 20 अगस्त को शक्ति जिला और 22 अगस्त को मुंगेली जिले में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
जबकि छत्तीसगढ़ अन्य जिलों में जिला प्रभारीयों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। जिसमें 17 अगस्त को सारंगढ़, धमतरी, राजनांदगांव और मनेन्द्रगढ़ जिला, 18 अगस्त को रायगढ़, गरियाबंद, कबीरधाम और कोरिया जिला, 20 अगस्त को शक्ति, बालोद, खैरागढ़ और बलरामपुर जिला और 22 अगस्त को मुंगेली, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मानपुर, बेमेतरा, सूरजपुर और जशपुर जिला शामिल है|
प्रमुख मांग