मुंगेली। शिक्षा के गुणवत्ता में बढ़ोतरी में बालिकाओं की भागीदारी बहुमूल्य। छात्राओं को सुविधा ,शिक्षा के प्रति जागरूक कर दुर्गम मार्ग में सुविधाओं देकर विद्यालय की ओर लाने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की है ,इसके तहत कक्षा 9 वी के नियमित अध्ययन रत नव प्रवेशी छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाता है सत्र 2024 -25 में नवागत छात्रों को शिक्षा सत्र के शुरुआती दौर में ही सायकल मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और प्रफुल्लित होकर सायकल लेकर प्रतिदिन विद्यालय आने का वचन दिया ।वितरण कार्यक्रम के अतिथि सरपंच एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति कोदवाबानी के हीरेंद्र जायसवाल ने साइकिल वितरण किया ।Mostly उच्चतर माध्यमिक शाला कोदवा बानी के प्राचार्य कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया की सत्र 24 -25 में 59 छात्राओं को नामित कर सरस्वती सायकल योजना के तहत सभी 9 वी में अध्ययन रत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया ।
Leave a Reply