अजय फाउंडेशन में ओपन जिम, जॉगिंग ट्रेक और लाइब्रेरी का होगा शुभारभ

0

कुरूद। अजय चंद्राकर के पहल से अजय फाउंडेशन (KCPS स्कूल के पास) में युवाओ/महिलाओं/बुजुर्गो के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ओपन जिम, जॉगिंग ट्रेक का निर्माण किया गया है, साथ ही युवाओ के प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के लिए निशुल्क – लाईब्रेरी, कम्प्यूटर , इंटरनेट/वाई-फाई एवं मार्ग दर्शन केन्द्र की सुविधा उपलब्ध से लैस नई नवेली लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर बनकर तैयार है। और उक्त परिसर का शुभारंभ दिनांक 11 अजीज समय 1 बजे, श्रद्धेय अतुल कृष्ण महाराज जी के करकमलों से होना है। इसके साथ ही तुलसी जयंतो महोत्सव के शुभ अवसर पर महाराज जी का व्याख्यान का आयोजन भी किया जा रहा है ।

तुलसी जयंती के भव्य कार्यक्रम और लाइब्रेरी, ओपन जिम के शुभारंभ की तैयारिया जोरो पर

तुलसी जयंती के अवसर पर वाकिंग ट्रेक , ओपन जिम से लेकर के अत्याधुनिक लाइब्रेरी , प्लस वाई-फाई जोन के शुभारंभ के साथ-साथ तुलसी व्याख्यान माला का विशाल आयोजन भी किया जाएगा । इसके लिए अजय फाउंडेशन के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में धर्म अध्यात्म से लेकर के लिटरेचर के साथ-साथ एडवांस कोर्स और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें मौजूद रहेगी इसके साथ ही साथ निशुल्क वाई-फाई जोन भी रहेगा। जिसका स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं उपयोग कर सकेंगे, साथ ही यहां पर कंप्यूटर भी संपूर्ण सुविधाओं के साथ रखा जा रहा है। जिसमें भी वे नोट्स ,प्रोजेक्ट आदि की हार्ड डिस्क बना सकेंगे । इसके साथ ही साथ समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ शिक्षक द्वारा ट्रेनिंग एवं मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन से लेकर के अन्य बौद्धिक वर्ग के विशेष लोगो का कार्यक्रम किया जाता रहेगा। तैयारियों में अजय फाउडेशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अभिषेक बैंस, मलय चंद्राकर, इमरान बेग, प्रसन्न नायडू, प्रभात बैंस सहित समस्त सदस्य जुटे हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *