शा.पू. मा. शा.चुरतेला में बाल केबिनेट का गठन किया गया


पामगढ़। शासन के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर समस्त शालाओ में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया इसी कडी में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज के निर्देशानुसार,विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक के मार्गदर्शन मेंशासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुरतेला संकुल केंद्र मुड़पार (चू)विकासखंड पामगढ जिला-जाजगीर-चाम्पा में भी छठे दिवस का कार्यक्रम बाल केबिनेट का गठन और एक पेड मां के नाम के तहत पेड लगाया गया । इस कार्यक्रम में मुुख्य अतिथि के रूप मे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  जयराम सारथी सर ,विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद कमल सिंह और मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत से सम्मानित सहायक शिक्षक घनश्याम दिनकर जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक रामविश्वास सोनकर के द्वारा बच्चों में उत्साह और जानकारी के लिए चुनाव जैसा माहौल बनाकर बाल केबिनेट का गठन शांतिपूर्ण कराया गया। जिस दौरान सारथी सर द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को मोटिवेशन बातों से हौसला बढाकर खूब पढने और अपने मां बाप का नाम रौशन करने को कहा गया । बच्चों ने चुनाव के लिए सेल्फी प्वाइंट,चुनाव चिराई का रंगोली बनाकर ,विद्यालय को गुब्बारा से सजाया।इस दौरान प्रधान पाठक डी आर साहू, शिक्षिका सरोजनी खांडेकर,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य रिंकेश सर का सराहनीय सहयोग रहा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *