सीपीआर देकर कैसे बचाएं जान, प्रेस क्लब में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

रायपुर।

जैसा कि आपको विदित है, पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़े हैं। आज किसी भी उम्र के व्यक्ति को हार्ट अटैक आ रहा है। बीते दिनों दिल्ली में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया तो मौके पर मौजूद महिला डॉक्टर ने सीपीआर देकर जान बचाई थी। यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था। इस वीडियो से यह स्पष्ट है कि अगर हम सीपीआर देना जानते हैं तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

इसलिए रायपुर प्रेस क्लब एवं कार्डियोलॉजी विभाग एडवांस कार्डियक इन्स्टीट्यूट, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान दिनांक 9 अगस्त 2024 को दोपहर 12.00 से 3.00 बजे तक स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, मोतीबाग में सीपीआर डेमोस्ट्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस डेमोस्ट्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम में डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. प्रतीक गुप्ता, आनंद राज, पूनम प्रधान आदि उपस्थित रहेंगे।

रायपुर प्रेस क्लब में पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया को समझकर आप दूसरों की जान बचाने में सहभागी बन सकते हैं। कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *