रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त के बीच जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 7 अगस्त को नगर निगम के वार्ड क्रमांक-69 में शिविर स्थल राम चबूतरा, शीतला पारा, रायपुरा में लगाया जाएगा। शिविर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक नगर निगम के अधिकारी के साथ-साथ जोन के समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगें। छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर नगर निगम द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्यम से आधार सम्बंधित कार्य, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, संपत्ति कर सम्बंधित समस्या, नल जल योजना, मजदूर कार्ड सम्बंधित कार्य, नया राशन कार्ड APL एवं BPL, राशन कार्ड में नया सदस्य जोड़ना/काटना, डुप्लीकेट राशन कार्ड, पात्रता अनुसार पेंशन आवेदन, पटवारी सम्बंधित कार्य, जन्म/मृत्यु प्रणाम पत्र, स्वास्थ्य सुविधाएं सहित अनेक प्रकार की लोगों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निवारण किया जायेगा।
Leave a Reply