गंतव्य तक समय से पहले पहुंचे राखी, करें पीली पेटी का उपयोग

0

कोरबा।

रक्षाबंधन पर डाक विभाग की व्यवस्था
भाई और बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन आने ही वाला है। इस पर्व को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। बहनों की राखी भाईयों तक सही समय पर पहुंच सके इसके लिए डाक विभाग भी पूरी तरह से तैयार है। डाकघर के बाहर पीली पेटी लगा दी गई है,जहां केवल राखियां ली जा रही है। इतना ही नहीं विभाग ने विशेष लिफाफा भी जारी किया है,जिसे राखी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी,ताकी बारिश में राखी भीगे ना।19 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व को मनाए जाने को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। कोरबा में भी भाई और बहन के प्यार के प्रतीक राखी के पर्व को मनाए जाने को लेकर हर वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। डाक विभाग इस पर्व को लेकर एक माह पहले से ही अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरु कर देता है,जिसके तहत राखी भेजने के लिए पीली पेटियां लगा दी गई है,इतना ही नहीं विभाग की तरफ से विशेष लिफाफा जारी किया गया है,जो काफी सुरक्षित है,ताकी बारिश के दिनों में राखी खराब ना हो सके। रक्षाबंधन के पर्व का इंतजार सभी को रहता है। भाई और बहनों को इस पर्व से खास लगाव रहता है और हो भी क्यों ना,क्योंकि इस पर्व से उनही भावनाएं जुड़ी रहती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *