जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों ने ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधा रोपण
रायपुर।
जनसंपर्क विभाग के वाहन चालकों एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने राजधानी रायपुर स्थित जनसंपर्क संचालनालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा चलाए गए ’एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान के तहत बेल, जाम, आंवला, सीताफल और कटहल के पौधे का रोपण किया। पौधारोपण करने वाले कर्मचारियों में वाहन चालक हेमसिंह चौहान, महेश साहू, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कमल सिन्हा और दीपक पात्रे शामिल हैं। इन कर्मचारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे भी अपने मां के सम्मान में ’एक पेड़ मां के नाम’ तहत पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग करें।गौरतलब है कि बेल के पत्ते का हिन्दू संस्कृति, परम्परा, पूजा-पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान में काफी महत्व है। भगवान शिव को बेल पत्र बहुत प्रिय है। भगवान शिव के पूजा-अर्चना में बेल पत्र चढ़ाकर अराधना की जाती है।