अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर ने मनाया कारगिल विजय दिवस समारोह

0

रायपुर।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के द्वारा 28 जुलाई 2024 को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर विवेक शर्मा संचालक राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड रायपुर छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश अग्रवाल जी समाज सेवक ने किया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर व्ही के चौहान, युद्ध सेवा मेडल कारगिल योद्धा, कर्नल जेएसएस कक्कड़ योद्धा 1971 भारत पाक युद्ध, कर्नल (डॉ) हरेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ एवं कारगिल योद्धा, श्रीमती शकुंतला पांडे वीर माता शहीद लेफ्टिनेंट राजीव पांडे, श्रीमती मिंसा नयन वीर नारी, निशा यादव वीर नारी, ब्रिगेडियर पीके लहरी कारगिल योद्धा, मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, कैप्टन (नेवी) अनिल शर्मा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सौदागर सोनकर सभापति जिला पंचायत रायपुर, अमिताभ दुबे अध्यक्ष ग्रीन आर्मी आफ रायपुर, की उपस्थिति रही।

कारगिल विजय दिवस का शुभारंभ राज गीत एवं राष्ट्रगान से किया गया। तत्पश्चात कारगिल योद्धाओं एवं छत्तीसगढ़ के वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के लिए कुछ मिनट के लिए मौन रखकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उक्त अवसर पर विभिन्न जिला इकाइयों से लगभग 200 पूर्व सैनिक एवं 100 सैन्य मातृशक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य एवं मार्गदर्शन प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर एवं बोरिया खुर्द के लगभग 200 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसीआई सुपर चैप्टर, जेसीआई मैक यूनाइटेड, जेसीआई मैक कॉलेज रायपुर, रोवर रेंजर टीम मैक कॉलेज रायपुर, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर का महत्वपूर्ण रहा तथा विभिन्न कार्यों में सहयोग प्रदान किया। शहीद सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ के 35 शहीद परिवारों का सम्मान संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह, साल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।

सम्मान कार्यक्रम के दौरान शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए शहीदों की गाथा का वर्णन मंच संचालकों के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ। जिसमें ब्रिगेडियर विवेक शर्मा एवं कर्नल हरिंदर त्रिपाठी ने कारगिल युद्ध के दौरान हुई आपबीती को जनमानस तक पहुंचाया। तत्पश्चात मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की बलिदान को याद किया। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया कि आप लोगों ने शहीदों को याद करते हुए इतना बड़ा भव्य आयोजन कारगिल विजय दिवस के रूप में आयोजित किया है। तत्पश्चात निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर एवं निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र बोरिया खुर्द तथा छत्तीसगढ़ डिफेंस अकादमी रायपुर के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा देश भक्ति एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मंचीय संचालन हेमंत साहू शिक्षक, पोयम साहू कवि, एवं पूर्व सैनिक योगेश साहू शिक्षक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सूबेदार गजमोहन साहू संरक्षक, खेमचंद निषाद अध्यक्ष, विजय डागा उपाध्यक्ष, योगेश साहू सचिव, के साथ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के समस्त पूर्व सैनिकों एवं सैन्य मातृशक्तियों ने विशेष योगदान दिया। साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न जिला इकाइयाँ धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा, बालोद, कांकेर, महासमुंद से पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य जनों के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष खेमचंद निषाद एवं सचिव योगेश साहू ने आभार व्यक्त किया है। उक्त जानकारी योगेश साहू सचिव ने है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *