कई गाड़ियों का बदला रुट, दो कैंसिल, रेलवे ने जारी किया ट्रेनों का नाम और समय

0

मुंबई।

झारखंड के जमशेदपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। सबसे ज्यादा असर मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग हुआ है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के यात्रियों को इस रुट पर सफर करने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रभावित हुई गाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

बता दें कि ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि 7 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

देखिए नाम

ब्लॉक सेक्शन: टाटानगर – चक्रधरपुर रूट पर बाराबाम्बो (बीआरएम)

कोचिंग ट्रेनें डायवर्ट / शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिन / रद्द

  1. 18030 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस 30-07-24 को शुरू
  2. 18109 टाटानगर – इतवारी 30-07-24 को शुरू (टाटानगर – बिलासपुर के बीच रद्द)

डायवर्सन

ट्रेनें (हावड़ा से)

  1. 12262 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को शुरू खड़गपुर – भद्रक – खुर्दा रोड – अंगुल – झारसुगुड़ा रोड – आईबी.
  2. 12130 हावड़ा – पुणे एक्सप्रेस 29-07-24 को सीनी – केंदुझारगढ़ – पुरुलिया – हटिया – नीमडीह – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  3. 12834 हावड़ा – अहमदाबाद 29-07-24 को चांडिल – पुरुलिया – हटिया – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  4. 18477 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश 29-07-24 को टाटानगर – चांडिल – बोकारो स्टील सिटी – गोमो – गया – दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – चुनार – मुगलसराय – वाराणसी के रास्ते शुरू होगी।
  5. 13288 आरा-दुर्ग 29-07-24 को आसनसोल-झाझा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  6. 12860 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को टाटानगर – चांडिल – पुरुलिया – कोडरमा – नीमडीह – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  7. 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-नीमडीह-राउरकेला से शुरू होगी।

डायवर्जन

डीएन ट्रेनें (हावड़ा की ओर)

  1. 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार 28-07-24 को राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते शुरू होंगी।
  2. 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हावड़ा 29-07-24 को राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
  3. 12833 अहमदाबाद – हावड़ा 28-07-24 को राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
  4. 13287 दुर्ग-आरा 30-07-24 को राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आसनसोल से शुरू होगी।
  5. 20821 पुणे-संतरागाछी 29-07-24 को नीमडीह-हटिया-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर से शुरू होगी।
  6. 12221 पुणे – हावड़ा 29-07-24 को नीमडीह – हटिया – मुरी – कोडरमा – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते शुरू होगी।
  7. 18478 योग नगरी ऋषिकेश – पुरी 29-07-24 को आईबी – झारसुगुड़ा रोड – संबलपुर सिटी – कटक के रास्ते शुरू होगी।
  8. 12767 हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 29-07-24 को नीमडीह-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-झाझा-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते शुरू होगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/उत्पत्ति

  1. 18110 इतवारी-टाटानगर 30-07-24 को प्रारंभ बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द)।
  2. 18109 टाटानगर – इतवारी 30-07-24 को बिलासपुर से शुरू (टाटानगर – बिलासपुर के बीच रद्द)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *