कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक
रायपुर ।
जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी प्रकृति संरक्षण की बेहतरी का कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप सीड बाॅल का इस्तेमाल कर पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ खाली जमीन पर पौधे उगाने का कार्य करें। श्रम कार्ड बनाने व राशन कार्ड के नवीनीकरण का कार्य गंभीतर से किया जाएं। यह उक्त बातें कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्राॅस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में कहीं।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी दौरे पर जाएं तो खाली पड़ी न नमीयुक्त जमीन पर सीड बाॅल को फेंक दें, ताकि पर्यावरण के अनुकूल पौधे उग आएंगे। इससे पर्यावरण संरक्षित भी होगा। इसमें नीम, जामुन समेत कई अन्य प्रकार के बीज है। कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रतिवेदन में देरी न की जाएं, अभिलेख दुरूस्ती का कार्य तेजी से किया जाएं। नामांतरण के मामले लंबित न हो। कोई भी प्रकरण समय-सीमा के भीतर ही निपटारा किया जाए। आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में गंभीरता बरती जाएं। आवेदन के तत्पश्चात ही प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कर आवेदक को राशि की स्वीकृति दिलाई जाएं। मकानों की क्षति की राशि भी लंबित न हो, इसे भी सुनिश्चित की जाएं।