रायपुर ।
जिले में असहाय बच्चों को नशे के सेवन से बचाने के लिए एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बालकों के नशे का सेवन करने वाले हाॅट स्पाॅट की पहचान की जाएगी। इसी परिपेक्ष्य में आज कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्राॅस सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे से सेवन से बचाने के लिए कारगर कदम गंभीरता के साथ उठाया जाए। बच्चों के द्वारा नशे का सेवन करने वाले स्थानों की पहचान की जाए और नशे के सेवन से बचाया जाए व जागरूक किया जाए। इसमें सभी संबंधित विभागों के द्वारा प्रभावी समन्वयन के साथ कार्य किया जाए। बच्चों को पुनर्वास केंद्र में रखने की व्यवस्था की जाए।बैठक में बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें नशे के सेवन से बच्चों को बाहर निकालकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और जागरूक करने के लिए कहा गया। साथ ही बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने व आश्रय की सुविधा दिलाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे।
Leave a Reply