रायपुर ।
पर्यावरण संरक्षण के पति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए प्रकृति की ओर सोसायटी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में गांधी नेहरू उद्यान, सिविल लाइंस में गुलमोहर, पेल्टाफॉर्म करंज,नीम, कचनार इत्यादि पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी सचिव निर्भय धाडीवाल ने कहा कि रायपुर शहर में 11000 पौधों का रोपण के साथ उनका संरक्षण का लक्ष्य रखा गया है। एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नुन्ना कुमार जी ने कहा कि अब जलवायु परिवर्तन की अनदेखी करना खतरनाक है हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वनों का रोपण करना चाहिए और शहरों में छोटे-छोटे जंगल तैयार करने चाहिए तभी पर्यावरण की रक्षा हो पाएगी । कार्यक्रम में विशेष रूप से सुनीता चसोरिया, हरदीप कौर, पी सी अग्रवाल,मन्दार कुलकर्णी , सचिन खंपरिया , एन आर नायडू ,बमलेश , नीरज , धनेश्वार , सुनील , गोविन्द ,मानस, अविनाश कुजूर उपस्थित थे।
Leave a Reply