आयुष्मान आयोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा मे दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा की जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक टीम पहुंची

0

अभनपुर।

राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा मे मिल रही स्वास्थ्य सुविधा का निरीक्षण 11 और 12 जुलाई को किया गया ,
NQAS प्रोग्राम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर मूल्यांकन के लिए उड़ीसा से डॉक्टर krushna saran pal और
एम पी. से प्रतीक मोदी ने हैल्थ सेन्टर में मिलने वाली 12 प्रकार की सेवाओं की जांच किया,प्रसव पूर्व देखभाल एव प्रसव सेवाएं, नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सेवाएं, बाल्य एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाए, स्वास्थ्य सेवाए एव संचारी रोग प्रबंधन,
ग़ैर संचारी रोग स्क्रीनिंग एव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एव प्रबंधन, सामान्य रोगों के लिए ओपीडी देखभाल प्रबंधन, आंख कान नाक गला संबंधी सामान्य देखभाल प्रबन्धन, मुख स्वास्थ्य संबंधी देखभाल सेवाए, वयोवृद्ध स्वास्थ्य सेवाएं, आपातकालीन चिकित्सकीय सेवाए,का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिया गया है,
NQAS टीम ने सभी 6 डिपार्टमेंट
ओपीडी, ओपीडी, डिलीवरी, एनएचपी, लेबोरेट्री, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, का बारीकी से जांच कर सभी कार्यरत स्टाफ का प्रसंशा किया गया साथ अस्पताल के गुणवत्ता को भविष्य मे भी निरंतर जारी रखने के लिए निर्देश दिए गए,
जिला से डॉक्टर रंजना गायकवाड़, राजू नवरंगे के मार्गदर्शन में संस्था द्वारा कार्य किया गया,
इस अवसर पर संस्था से बीपीएम अश्वनी पांडे जी, डॉक्टर शारदा प्रसाद साहू संस्था प्रभारी, डी. एस.नेताम आर एम ए, प्रज्ञाशिला भतपहरी फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स प्रीति गहिरवारे, रेखा ध्रुव, कविता कुछ वाहा, रोशन लाल साहू ओ ए ओ, श्रीराम यादव जे एस ए, ललिता देवांगण, प्रतिमा डहरिया, इंदु देवांगन, हेमलता नगरची, धानेश्वरी साहू, खुशबू साहू , रानी साहू, कोमेश्वरी साहू, खेमराज साहू, हितेश साहू, फागुराम साहू,नंदनी साहू, पुष्पा कोसले,सरस्वती पाल, मितानिन राजपूत और जनप्रतिनिधि मे सरपंच श्रीमती रेखा मिथलेश बघेल, उपसरपंच श्री राम सिंग साहू, जनपद सदस्य श्रीमती अनुसुइया साहू, पंच राजेंद्र साहू अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *