जिला कलेक्टर ने ली स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक

0

      जांजगीर-चांपा।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की बैठक लेकर कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि गांवो में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य समूह की दीदियों के द्वारा किया जा रहा है, इसलिए उन्हें संग्रहण के तरीकों के बारे विस्तार से बताये और बेहतर प्रशिक्षण देने और घरों एवं कमर्शियल दुकानों से संग्रहण शुल्क के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि गांव में स्वच्छ भारत मिशन से जो कार्य किए जा रहे है, उन्हे समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने एसबीएम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव को ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल घोषित करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने, सामुदायिक शौचालय स्वीकृति एवं निर्माण करने, स्वीकृत फिकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट निर्माण को पूर्ण करने. स्वीकृत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट निर्माण को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सभी गतिविधियों के प्रति विशेष दिलचस्पी दिखाते हुए और गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ  गोकुल रावटे, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, उप संचालक, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग,  जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक, पंचायत , उप संचालक समाज कल्याण विभाग, सहायक आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुजा विभाग, सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *