डेंगू के डंक से 6 की मौत, डेढ़ सौ लोग पड़े बीमार

0

कर्नाटक

राजधानी बेंगलुरु डेंगू ने कहर मचा दिया है. यहां 7 जुलाई को डेंगू Dengue के 80 नए केस दर्ज किए गए हैं. पूरे राज्य की बात की जाए तो कर्नाटक में 7 जुलाई को 159 नए केस दर्ज किए गए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि डेंगू के कारण पूरे राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कर्नाटक में डेंगू के मामले इसलिए भी डराने वाले हैं, क्योंकि इस साल अब तक राज्य में डेंगू के 7 हजार केस सामने आ चुके हैं. राज्य में 6 जुलाई तक 7 हजार 6 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. सिर्फ बेंगलुरु की बात करें तो यहां 6 जुलाई तक डेंगू के 1 हजार 908 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जो राज्य में सबसे ज्यादा हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *