रायपुर ।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी निरंतर और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदेश में लगातार पारेषण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज 132/33 केवी सब-स्टेशन बैजलपुर (सिल्हाटी)- कबीरधाम को सफलतापूर्वक उर्जीकृत किया गया। इस परियोजना की कुल लागत 46.13 करोड़ रूपए है।ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने आज दोपहर 01.59 बजे नवनिर्मित 132/33 केवी सब-स्टेशन बैजलपुर (सिल्हाटी)- कबीरधाम के एक नग 40 एम वी ए ट्रांसफार्मर को उर्जीकृत किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष श्री पी. दयानंद के निर्देशन में प्रदेश में पारेषण नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बैजलपुर में 132/33 केवी का सब-स्टेशन स्थापित किया गया है, जिसकी क्षमता 2×40 एमव्हीए होगी, इसमें से एक 40 एमव्हीए क्षमता का एक ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया गया है जबकि दूसरा 40 एमव्हीए के ट्रांसफार्मर को भी जल्द ही उर्जीकृत करने की तैयारी प्रगति पर है।इस उपकेंद्र की लागत करीब 20.45 करोड़ रूपए है।इस उपकेंद्र में विद्युत सप्लाई 132 के वी गेंदपुर-बैजलपुर लाइन से होगी, जिसके लिए 32.5 किलोमीटर नई लाइन बिछाने पर 24 करोड़ रुपए एवं 220/132 केव्ही उपकेंद्र गेंदपुर में 132 केव्ही के दो फीडर-बे के निर्माण के लिए 1.68 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे।उन्होंने बताया कि मानसून के सब-स्टेशन तैयार होने से क्षेत्र के हजारों किसानों को बेहतर बिजली मिल सकेगी। इस क्षेत्र में काफी संख्या में कृषि पंप हैं, साथ ही औद्योगिक इकाईयों और घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री केएस मनोठिया, मुख्य अभियंता श्री डीके तुली, जी. आनंद राव, टीके मेश्राम, अतिरिक्त मुख्य अभियंता चंद्रकला गिडवानी, अधीक्षण अभियंता श्री पीपी सिंह, सुनील भुआर्य,रंजीत घोष, कार्यपालन अभियंता श्री एसके चौहान, श्री लोहनारे, श्री वीरेन्द्र ठाकुर,सहायक अभियंता श्री आरके हरमुख सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply