नईदिल्ली।
नवगठित लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन सोमवार को संसद के दोनों सदनों में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में हुई धांधली, केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग, बेरोजगारी और महंगाई जैसे सवालों को लेकर मोदी सरकार पर हमलवार होगा। अभिभाषण पर बहस के दौरान प्रहार से पहले सीबीआई-ईडी-आइटी जैसी जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने को लेकर एकजुट विपक्ष संसद परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगा।
इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झामुमो नेता झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ इन एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की विपक्ष की तैयारी है। विपक्षी खेमे के सूत्रों ने कहा कि बेशक राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा की बहस में विपक्ष हिस्सा लेगा मगर इससे पूर्व सोमवार को दोनों सदनों में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सुनियोजित एजेंडे के तहत केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर मोदी सरकार निशाने पर होगी।
Leave a Reply