छत्तीसगढ़ राज्य बामसेफ का इकाई गठित

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बामसेफ इकाई का गठन 30 जून को राज्य बामसेफ प्रभारी मनोज कुमार की उपस्थिति में जूनियर क्लब, मडवा, चाम्पा में वर्ष 2024-2026 के लिए किया गया। संगठन के पदाधिकारिओं के नियुक्ति के पूर्व मनोज कुमार ने गठन प्रक्रिया को समझाया। उसके बाद सर्व सम्मति से बामसेफ का गठन किया गया। बामसेफ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. एल. ध्रुव ने कहा कि आज पक्ष विपक्ष जो बार – बार संविधान की बात कर रही है। यह बामसेफ़ के बी एस – 4 अभियान के कारण है। बामसेफ़ ने घर – घर संविधान की चर्चा बी एस – 4 अभियान के माध्यम से किया है। राज्य बामसेफ इकाई में इनकी नियुक्ति की गई हैं –
1.अध्यक्ष – राजेंद्र ध्रुव (चाम्पा )
2.उपाध्यक्ष – सुखीराम पैग़म्बर (कोरबा )
3.उपाध्यक्ष – ए. के. क़ुरनाल (कोरबा )
4.उपाध्यक्ष – डॉ आर. के. चतुर्वेदी (जगदलपुर )
5.उपाध्यक्ष – आरती मरावी (कवर्धा )
6. महासचिव – डा. दीप्ती धुरंधर ( बिलासपुर )
7.कोषाध्यक्ष – सुरेश कुर्रे (रायगढ़ )
8.कार्यालय सचिव – सुनील भारती (रायपुर )
9.संगठन सचिव – दिवाकर प्रजापति (दुर्ग ), राधेश्याम साहू (बालोद ), जयंत टेकाम ( मनेन्द्रगढ़ ), बी एस नागेश (रायगढ़ )
10.प्रशिक्षण सचिव – आर. एस. बघेल (बिलाईगढ़ )
11. मिडिया प्रभारी – हेतराम चेलक(सारांगढ़ )
12.कार्यकारिणी सदस्य – संजना कोशरिया (बलौदाबाजार ), प्रवीण कुमार (रायपुर ), पी. आई. वासनिक (राजनांदगाव )
हरीश मंडावी ( मुंगेली ), भूपेंद्र बाँधी (मुंगेली ), मुरारी दास (बालोद ), अमृत टुंडे (मनेन्द्रगढ़ )


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *