कलेक्टर ने किया ग्राम परसुलीडीह में हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण, संस्थागत प्रसव बढ़ाने के दिए निर्देश

0

रायपुर ।

 कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज अभनपुर विकासखंड के ग्राम परसुलीडीह के प्रवास पर गए। वहां उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने संस्थागत् प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीयन कराकर श्रमिक कार्ड बनवाएं जिससे योजनाओं का सही समय पर लाभ मिल सके, यदि किसी हितग्राही ने प्रसव के कम से कम 03 माह पहले पंजीयन कराकर कार्ड बनवाया है तो बच्चे के जन्म के तीन माह के भीतर आवेदन देने पर योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं को बीस हजार रूपये की प्रसुति सहायता दी जाती है, ताकि इस राशि का उपयोग कर महिलाएं अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य के लिए उचित भरण-पोषण प्राप्त कर पाए।  स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा और जननी शिशु सुरक्षा और महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लिया जाना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिकल सेल अनुवांशिक रूप से होने वाले बीमारी है, जिसमें लाल रक्त कणिकाएं (आरबीसी) हसिया के आकार के हो जाती है। जिससे पीड़ित को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे बचने का सबसे सही उपाय है कि हम इसके प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि जैसे हम शादी से पहले कुंडली मिलान करते हैं वैसे ही दोनो पक्ष सिकल सेल का परीक्षण कराएं। राज्य सरकार ने इसके लिए सिकल सेल डे के दिन सिकल सेल कार्ड का वितरण किया है, जिसका उपयोग कर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, अभनपुर एसडीएम  रवि सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *