विश्व सिकल सेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

0

बेमेतरा ।

जिला चिकित्सालय परिसर स्थित स्व. चेतन सिंह वर्मा 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय  दिपेश साहू जी, विधायक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा की अध्यक्षता में किया गया, इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर  रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सी.ई.ओ.  टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर  अनिल बाजपेई, पूर्व नगर अध्यक्ष  विजय सिन्हा, पार्षदगण,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. संताराम चुरेन्द्र, सहायक आयुक्त ट्राइबल विभाग  आर एस टण्डन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अशोक बसोड, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सुश्री लता बंजारे, अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु,जिला मीडिया प्रभारी संजय तिवारी,डॉ दीपक निराला सिकल सेल नोडल डीपीएचएन  हीना ,  विजय साहू,  देवेंद्र नामदेव, जिला मितानिन समन्वयक  ललिता मरावी एवं ज़िले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित जनसामान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सिकल सेल रोग के बारे में बताया गया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी है, इसके साथ ही सिकल सेल जांच कराने हेतु कहा गया। डाॅ. चुरेन्द्र द्वारा जानाकरी देते हुए बताया गया कि विवाह पूर्व सिकल सेल कुंडली के मिलान करके विवाह करने की सलाह दिया गया। जिससे की भविष्य में नवदम्पत्ती के होने वाले बच्चों को सिकल सेल जैसी अनुवांशिक बीमारियों से बचाव किया जा सके।
कलेक्टर  रणबीर शर्मा द्वारा बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चों के नाखून को छोटे रखने एवं खाना खाने से पूर्व एवं शौच के पश्चात हाथ साबून व हैण्डवास से धोने की सलाह दी गई जिससे की बच्चों में होने वाले 80 प्रतिशत बीमारियों से बचाव हो सके। कलेक्टर  शर्मा द्वारा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए गए सिकल सेल कुंडली को जनसामान्य में प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायत स्तर एवं दैनिक अखबारों में प्रकाशित किये जाने के साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं में पोस्टर लगाकर जागरूकता लाने के लिए कहा गया।

माननीय विधायक महादेय  दीपेश साहू जी द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए सिकल सेल बीमारी की गंभीरता से लेते हुए शतप्रतिशत जांच कराने के लिए क्षेत्र वासीयों को संबोधित करते हुए अपील किया गया इसके साथ ही विकासखण्ड बेमेतरा एवं बेरला में सिकल सेल की धनात्मक मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त किया गया। इसके साथ ही मंच पर उपस्थित समाजिक वरिष्ठ नागरिक को अपने समाज में भी सिकल सेल जांच संबंधित प्रचार प्रसार करने एवं शतप्रतिशत सिकल सेल जांच कराने की पहल करने की सलाह दी गई। सभी जनप्रतिनिधियों एवम ज़िले अधिकारियो द्वारा सिकल सेल जांच भी कराया गया। एवम IEC वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *