सलमान खान को फिर मिली धमकी, राजस्थान का बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्टर के खिलाफ मौत की साजिश रचने के मामले में मुंबई साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है. कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. आरोप है कि कथित वीडियो में सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी. सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सायबर पुलिस ने 506(2), FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान गई हुई थी. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से बनवारीलाल गुर्जर (25) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।