चलती बस में महिला को आई उल्टी, खिड़की से सिर बाहर निकलते ही हो गया धड़ से अलग

0

बिहार
गया।  चलती बस की खिड़की से उलटी के लिए सिर निकालना महिला के लिए मौत का सबब बन गया। दरअसल गया जिले में यात्री बस में सफर कर रही एक महिला ने वोमेटिंग (उल्टी) के लिए सिर खिड़की से बाहर निकाला और उसका सिर धड़ से अलग हो गया।घटना बुधवार की दोपहर पंचानपुर चौक के पास घटी। महिला का सिर सामने से आ रहे भारी वाहन से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अरवल जिले के ओझा बिगहा निवासी रामरूप महतो की 48 वर्षीय पत्नी सुमिन्ता देवी के रूप में हुई।

इलाज कराने गया जा रही थी महिला

जानकारी के अनुसार गोह से गया की तरफ जा रही यात्री बस में महिला सवार थी। बस जैसे ही पंचानपुर बाजार पहुंची महिला यात्री को वोमेटिंग आई। महिला ने खिड़की से सिर बाहर निकाला। इसी क्रम में गया की ओर से आ रहे भारी वाहन ने महिला के सिर में जोरदार टक्कर मार दी। महिला का खून से लथपथ शरीर और सिर से अलग धड़ देख यात्रियों में कोहराम मच गया। बस पर सवार यात्री नीचे उतर गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम और पंचानपुर थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत से महिला के शरीर को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। सुमिन्ता अपनी छोटी बहन और बहन के बेटे के साथ गया चिकित्सक के पास इलाज के लिए जा रही थी। इसी बीच वह दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई।

मोशन सिकनेस की वजह से होती है वाहन में उल्टी

आपने देखा होगा कि कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सफर के दौरान उल्टी आने की समस्या होती है। दरअसल सफर के दौरान खिड़की से बाहर देखने पर कान, आंख और त्वचा को दिमाग से विभिन्न प्रकार के सिग्नल मिलने लगते हैं जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को कंफ्यूज करते हैं, जिसके बाद उल्टी आती है। कई बार बहुत देर तक किताब पढ़ने, मोबाइल में लगे रहने या गोल चक्कर वाले झूले में झूलने के कारण भी ऐसा हो सकता है।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

● लंबे सफर पर जाने से पहले अपने साथ अदरक, कैंडी या मिंट, माउथ फ्रेशनर जरुर रखे। जब भी सफर के दौरान जी-मीचलाने या उल्टी आने लगे तो तत्काल इन चिजों को मुँह में रख लें । इससे आपको काफी राहत मिल सकती है।

● इसके अलावा घर में मौजूद लौंग को भूनकर पीसने के बाद इसको अपने साथ रखे। जब भी जी -मीचलाएं तो इसको काले नमक के साथ मात्र एक चुटकी की मात्रा में लें और चूसते रहें, थोड़ी देर बाद जी मिचलाना रुक जाएगी.।

● कहीं जानें से पहले हल्का खाना खाएं। फ्रूट्स का भी सेवन किया जा सकता है। भरे पेट मे सड़क मार्ग से यात्रा करने पर उल्टी की समस्या हो सकती है। अपने साथ पानी और इलेक्ट्रोल पाउडर भी रखें।

● चलते वाहन में उल्टी आने पर सिर खिड़की से बाहर निकालने की गलती हरगिज ना करें । ये आपके लिए जानलेवा हो सकता है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *