गैर मान्यता स्कूलों का संचालन शिक्षा विभाग की साँठ गाँठ एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध घेरा डीआईओ कार्यालय


रायपुर l

ग़ैर मान्यता वाले स्कूलों को नियमानुसार मान्यता देने या बंद करने की माँग को लेकर छत्तीसगढ़ एनएसयूई ने ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया l

प्रदेश प्रभारी हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने आरोप लगाया की गली मोहल्ले में केपीएस के अनेक गैर मान्यता स्कूल चलाया जा रहा है l एनएसयूआई लगातार इसकी सूचना कारवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को देते रहा है पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कारवाई नही किया जाता है l जिसको लेकर एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध कर डीआईओ कार्यालय का घेराव किया है। नियमानुसार छत्तीसगढ़ अशासकीय स्कूल विनिमयन अधिनियम 1975. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत मान्यता प्राप्त किये बिना रकूल का संचालन किया जा रहा है, इन स्कूलों में फीस नियामक अधिनियम 2020 का भी पालन नहीं किया जा रहा है.अगर नये सत्र में स्कूल खुलने तक ऐसे गैर मान्यता स्कूलों को मान्यता नहीं मिला तो एनएसयूआई ऐसे स्कूलों पर तालाबंदी करेगी ।

प्रदर्शन में प्रदेश सचिव कुणाल दुबे मोनू तिवारी , वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, जिला सचिव गावेश साहू विधानसभा उपाध्यक्ष विकाश पांडे, मनीष बांधे,तनिष्क मिश्रा अंकित बंजारे , आदि मौजूद थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *