रोजगार दिवस में बताया गया ग्रामीणों को स्वच्छ हरित ग्राम का महत्व

0

 जांजगीर चांपा ।

कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गोकुल रावटे के मार्गदशन में जिले में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से चलाई जा रही 5 से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के आयोजन की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया और इसके महत्व की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत सामुदायिक कार्यों, हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी से भी अवगत कराया गया। इस दौरान गांवों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

गांवों में पर्यावरण प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 05 जून से 12 जून 2024 तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 7 जून को आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों, कृषकों, मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवारों को भू-जल को रिचार्ज करने एवं जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने में सोक पिट का निर्माण करने प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप पिट से जैविक कचरे को पोषक तत्व के रूप में जैविक खाद बनाने, कचरे से कम्पोस्ट खाद, अपशिष्ट पदार्थों का पुनः उपयोग एवं गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे का रिसायकलिंग के लिये प्रोत्साहित करते हुए सफाई गतिविधियां, जल संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

जल निकायों के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार के सकारात्मक प्रभावों को भी प्रदर्शित किया गया। 7 जून को जनपद पंचायत अकलतरा ग्राम पंचायत परसाही बाना, करूमहू, पिपरदा, भैसतरा, कटनई, खटोला, पकरिया लटिया, पौना, जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत पिसौद, जर्वे ब, ढोरला, खिसोरा, जावलपुर, हेडसपुर,  कंडरा, बक्सरा, करमा, बसंतपुर, करमंदा, बोकरामुडा, केराकछार, औराई खुर्द, जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत झरना, मौहाडीह च, दुरपा, लच्छनपुर में रोजगार दिवस मनाया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत पामगढ़, बम्हनीडीह, तालदेवरी, जनपद पंचायत नवागढ़ ग्राम पंचायत खोखरा, सेवई, गोधना, भादा, कचंदा, सलखन, अमोरा आयोजित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *