गर्मी से गया और सारण के तीन स्कूलों की 20 छात्राएं बीमार, एक शिक्षिका की हालत भी बिगड़ी

0

गया/छपरा। गर्मी का कुप्रभाव लगातार विद्यार्थियों पर देखने को मिल रहा है। M सुबह बेलागंज के नागालाल अग्रवाल मध्य विद्यालय में आधा दर्जन छात्राएं पढ़ाई के दौरान मूर्छित हो गईं। शिक्षकों ने सभी छात्राओं को तत्काल सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया गया। उधर, आमस प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय आमस में गर्मी के कारण दो छात्रा और एक शिक्षिका बेहोश हो गईं। नागालाल अग्रवाल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से जिलाधिकारी को सूचित कर वर्ग एक से लेकर छह के सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई।आमस उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबलू अंसारी ने बताया कि विद्यालय में परीक्षा परीक्षा शुरू होने के कुछ देर ही बाद 10वीं वर्ग की छात्रा गुड़िया कुमारी और नौवीं की छात्रा सुमन कुमारी मूर्छित हो गईं।
एक शिक्षिका अंशु कुमारी भी बेहोश हो गईं। दोनों छात्रा और शिक्षिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया। चिकित्सकों ने घटना का कारण भीषण गर्मी बताया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *