महामहिम राज्यपाल महोदय को (CG-SET) में योग विषय शामिल करने योग शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन


 रायपुर।

आज छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ द्वारा राजभवन मे महामहिम राज्यपाल महोदय को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG-SET) में योग विषय शामिल करवाने मांग रखा गया।वर्तमान में योग विषय की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्वतंत्र विषय के रूप में उपाधि प्रदान की जा रही है जिसमें स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.एस.सी. एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए. एम.एस.सी. तथा पी.एच.डी. की पढ़ाई हो रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा योग विषय की प्रासंगिकता और योग विषय में उच्च शिक्षा गुणतत्ता स्थापित करने के लिए वर्ष 2017 से UGC-NET में योग को शामिल किया गया है। विगत वर्ष से यह M.P. SET परीक्षा में भी योग विषय शामिल किया गया है जिसका उल्लेख राज्य पात्रता परीक्षा प्रकोष्ठ, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 01 सेट परीक्षा 2023 दिनांक 08/01/2023 में दर्ज है। मध्यप्रदेश में वर्तमान में दूसरी बार हाल ही में पुनः राज्य पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन क्रमांक 01 सेट 2024 के माध्यम से 15/03/2024 से आवेदन आमंत्रित किया है जिसमें योग विषय 20 ये नंबर पर अंकित है लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ में योग विषय में एम ए और एमएससी के हजारों छात्र-छात्राएं योग विषय को सीजी सेट में शामिल नहीं होने के कारण उच्च शैक्षणिक संस्थानों में रोजगार तथा अनुसंधान क्षेत्र में अवसर से उपेक्षित हो रहे है।

योग शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने महामहिम राज्यपाल (कुलाधिपति) महोदय संदर्भगत पत्र सौंपते हुए विनम्र निवेदन किया कि योग विषय में उपाधि प्राप्त छत्तीसगढ़ के समस्त स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में योग विषय पढ़ा रहे सहायक प्राध्यापकों, योग में अतिथि व्याख्याताओं के हित को ध्यान में रखते हुए योग विषय को भी CG-SET परीक्षा में शीघ्र ही शामिल करवाने हेतु मांग रखा जिससे आगामी छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा तथा सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में योग स्वतंत्र विषय के रूप में स्थापित हो जिसका लाभ योग क्षेत्र में उच्च शिक्षा करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सके तथा योग शिक्षा क्वालिफाइड सहायक अध्यापकों की उपलब्धता हो सके अध्यापकों की उपलब्धता हो सके। ज्ञापन सौपने छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के अध्यक्ष- अनिल चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष- योगेश्वर साहू, विशेष सदस्य – आदित्य टंडन, कुलेश्वर गायकवाड़, कोमल सिंह तारम उपस्थित रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *