कोंडागांव।
जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम ग़ढ़चिलियारा में माँ ने साइकिल चलाने के नाम पर छोटे बेटे की तरफदारी करते हुए उसे अपने साथ बाजार ले गई, जिसके बाद गुस्से में बड़े बेटे ने 50 मीटर दूर इमली के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है।
मामले की जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ चिलियारा में रहने वाले राजमन सोरी के बड़े बेटे रितेश कुमार सोरी 11 वर्ष अपने 9 वर्षीय छोटे भाई से साइकिल चलाने के नाम पर मंगलवार की शाम को विवाद हो रहा था। भाइयों के बीच हो रहे विवाद को देखकर किचन में खाना बना रही माँ ने बड़े बेटे को फटकार लगाते हुए छोटे बेटे का साइड ले लिया और छोटे बेटे को लेकर केशकाल के बाजार चली गई।
शाम को पांच बजे घर आने के बाद बड़े बेटे रितेश की खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका पता नही चला। रात को उसके पिता भी रितेश के नहीं दिखने पर पत्नी से सवाल किया जिसपर पत्नी ने भी अनभिज्ञता जाहिर किया। रात करीब 8 बजे के लगभग रितेश घर से 50 मीटर दूर इमली पेड़ में फांसी में झूलते हुए दिखाई दिया। बड़े बेटे के इस कदम से माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।
Leave a Reply