जांजगीर-चांपा ।
2.5 एकड़ जमीन को फर्जी ढंग से 12 एकड़ दर्ज कराने व गरियाबंद जिले के एचडीएफसी बैंक से इस जमीन को बंधक रख 22 लाख रुपये का लोन लेने के मामले में पुलिस ने ग्राम सिलादेही के तत्कालीन पटवारी दयाराम साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के देवरानी निवासी नम्मू लाल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2.5 एकड़ खेत को ग्राम पवनी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ निवासी परमानंद कर्ष और उसके दे साथियों ने तत्कालीन हल्का पटवारी से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से जमीन का नामांतरण कर बीन्। एवं अन्य दस्तावेज में कूट रचना किया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर एचडीएफसी बैंक राजिम जिला गरियाबंद से 22 लाख रुपये का लोन ले लिया। रिपोर्ट पर थाना ।
बिर्रा में आरोपित परमानंद कर्ष के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120 के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपित को उसके घर – से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।विवेचना के बाद यह जानकारी सामने आई कि तत्कालीन पटवारी दयाराम साहू द्वारा ही जमीन के दस्तावेज में डिजिटल हस्ताक्षर किया गया है। इसी आधार पर परमानंद कर्ष ने राजिम के एचडीएफसी बैंक से 22 लाख का लोन लिया। पुलिस ने आरोपित पटवारी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में बिर्रा थाना प्रभारी एसआई कृष्णपाल सिंह, एएसआई आरएल यदु, आरक्षक रघुवीर यादव और दीपक तिवारी का योगदान रहा।
Leave a Reply