छत्तीसगढ़ की पहली डांस फिल्म “नाचा” का हुआ शुभ मुहूर्त


रायपुर। रुद्रांश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले छत्तीसगढ़ की पहली डांस फिल्म “नाचा” बनने जा रही है। यह फिल्म रीजनल लैंग्वेज में बनने वाली पहली डांस फिल्म होगी। फिल्म का मुहूर्त 12 मई को हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के कई बड़े चेहरे शामिल हैं। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक महेश चंद्राकर हैं जो छत्तीसगढ़ और बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर में से एक हैं, फिल्म के अंदर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनिकृति चौहान, महेश चंद्राकर के साथ मुख्य भूमि का मेंनजर आएँगी। छत्तीसगढ़ के होनहार युवा कलाकार जिन्होंने बॉलीवुड व टॉलीवूड के कई रियलिटी शो में प्रतिभागिता ली है और कई विनर भी बने हैं, अभिनय करते नजर आएंगे, जिनमें मुख्य रूप से डांस प्लस प्रो के विनर रितेश पॉल, सुपर डांसर के फर्स्ट रनर उप लक्ष्मण साथ ही साथ ऋतिक, कल्प्रिता, लावण्या, लवनीत जैसे सेलिब्रिटीज नजर आएंगे। नए होनहार कलाकारों लवनीत, प्रीती, गोमज़, माया, दीपा, रिया, संदीप, शशांक, ऋतिक  के साथ संजय महानंद, पुष्पेंद्र सिंह, अनुराधा दुबे जैसे दिग्गज कलाकार भी एक साथ नजर आने वाले है।

इस फिल्म में वेस्टर्न डांस के साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों का तड़का देखने मिलेगा। छत्तीसगढ़ के तमाम लोकनृत्य जैसे पंथी, राउत नाचा, गेड़ी, सुआ इस फिल्म के अंदर नज़र आएंगे। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक महेश चंद्राकर और इस फिल्म के एक्सिक्यूटिव प्रोडूसर यशिका वैष्णव के साथ इस फिल्म के प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी हैं जो कि बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्म के एसोसिएट निर्देशक ज़ैदी इम्तियाज ( ज़ैद-ए-हिम) और क्रिएटिव हेड रोहित श्रीवास्तव हैं, फिल्म का छायांकन गौरव सदौरीया के द्वारा किया जायेगा। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। इस फिल्म की कहानी ज़मीन से जुडी हुई है, हमेशा दर्शको की शिकायत होती है की छत्तीसगढ़ी सिनेमा में छत्तीसगढ़ी कल्चर को उस तरीके से नहीं दिखाया गया है जितना दिखाया जाना चाहिए था, पर इस फिल्म के अंदर छत्तीसगढ़ी कल्चर को एक नए अंदाज में लेकर आ रही है टीम नाचा, जो छत्तीसगढ़ी गीत, नृत्य, त्यौहार, खेल कूद आदि समस्त परम्पराओ का संगम होगा। यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म होगी जिसे जल्द ही बड़े परदे पर देखा जा सकेगा।

निर्देशक का परिचय-
फिल्म नाचा के निर्देशक महेश चंद्राकर जो विगत 24 वर्षो से डांस विधा में कार्यरत हैं, अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने पुरे भारत वर्ष में अपने राज्य और अपने शहर का डंका बजाया है, उन्होंने वर्ष 2008 में सपनों की नगरी मुंबई की और एक सपने के साथ रुख किया और वह वहां सपनों को पूरा करने के ही सफर में जामी ले रेमो डिसूजा सर से और उनके सानिध्य में पिछले 13 वर्षो से कार्य कर रहे हैं, भारत में बनने वाली पहली डांस फिल्म के लेखन से लेकर थिएटर तक महेश चंद्राकर ने साथ काम किया। साथ ही साथ फ्लाइंग जट फिल्म में भी उन्होंने बतौर अभिनेता कार्य किया, ये ही नही बल्कि रेमो सर के डायरेक्शन में बनने वाली प्रत्येक फिल्म में उन्होंने रेमो सर के साथ कार्य किया। अब वो लेकर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ की पहली डांस फिल्म नाचा जिसके लेखन की शुरुआत 6 वर्षो पहले शुरू हो चुकी थी ,और अब इंतजार है इस फिल्म के परदे पर आने का।  फिल्म में  एक्टर्स लवनीत, प्रीती, गोमज़, माया, दीपा, रिया, संदीप, शशांक, ऋतिक अभिनय करेंगे।

टीस :
दुनिया जीत जाने के बाद अगर आपको कुछ दिनों में लोग भूलने लगे तो ये किसी स्लो पाइजन से कम नहीं होता, उसी तरह जब कोई डांसर किसी बड़े स्टेज पर नाम करके वापस आता है तो आने के कुछ समय पश्चात उसके सामने आगे क्या करे का सवाल सबसे पहले आता है, और उन्हें होती है मौके की तलाश, मंचो पर अपने हुनर से लाखो लोगो से तालि या बटोरने के बाद इन्हे बड़े परदे पर आने की चाहत होती है पर मौका न मिलने की टीस सबके दिलो में रहती है, और इसी टीस को महसूस करके इस फिल्म में उन तमाम डांसर्स को मौका दिया गया है जिन्हे कभी बड़े परदे पर आने की चाहत थी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *