कैट टीम ने अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला का आयोजन हेतु अग्निशमन विभाग के निर्देशक अजातशत्रु बहादुर सिंह जी (भा.पु.से.) से सौजन्य मुलाकात किया

रायपुर।
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट टीम ने अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला का आयोजन हेतु अग्निशमन विभाग के निर्देशक अजातशत्रु बहादुर सिंह जी (भा.पु.से.) से सौजन्य मुलाकात किया।
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कैट टीम ने अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला का आयोजन हेतु अग्निशमन विभाग के निर्देशक अजातशत्रु बहादुर सिंह जी (भा.पु.से.) से सौजन्य मुलाकात किया। उपरोक्त कार्यशाला में शहर के सभी व्यापारिक एवं उद्योग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। कार्यशाला में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अग्निशमन दुर्घटना में जनजागरण सुरक्षा संबधी जानकारी का प्रदर्शन करके दिखाया जायेगा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि अग्निशमन विभाग के निर्देशक अजातशत्रु बहादुर सिंह जी (भा.पु.से.) होगें।
पारवानी एवं दोशी ने आगे कहा कि अभी गर्मी चल रही है, जिससे कि दुकानों में आग लगने की घटनाएँ बढ़ जाती है। इस प्रकार के दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है। तथा इससे होने वाली हानि को कैसे रोका जा सकता है। कैट टीम सभी व्यापारियो से अपील करती है कि उपरोक्त कार्यशाला में जरूर पंहुचे और इसका लाभ उठाये। अजातशत्रु बहादुर सिंह जी (भा.पु.से.) मुलाकात में कैट टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह एवं भरत जैन आदि।